
Railway- कामाख्या देवी के दर्शन व हिल स्टेशन जाना होगा आसान
अजमेर. प्रदेश के लोगों के लिए गर्मी की छुट्टियों के समय उत्तर पूर्व के शक्तिपीठ कामाख्या देवी और हिल स्टेशन जाना आसान होगा। रेलवे की ओर से इसके लिए गुवाहाटी-उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल (5 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी सं. 05616, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल 28 मई से 25 जून तक गुवाहाटी से प्रत्येक रविवार को 18.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 13.05 बजे आगमन एवं 13.15 बजे प्रस्थान कर अजमेर होते हुए 21.05 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05615, उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल 31 मई से 28 जून तक उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार को 14.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 23.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इस गाड़ी में 12 थर्ड एसी इकोनोमी, 2 साधारण श्रेणी एवं 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।
सीनियर सिटीजन व महिला यात्रियों को किराएं में दे छूट
अजमेर. कोरोनाकाल में रेलवे की ओर से बंद की गई रेल टिकिट में छूट अब तक पुन: शुरू नहीं की गई है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र लिखकर बुजुर्गों व महिलाओं को छूट देने की मांग की है। राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के विकास अग्रवाल ने पत्र में बताया कि सीनियर सिटीजन यात्रियों को रेल यात्रा टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। इसे रेलवे ने कोरोनाकाल का हवाला देकर बंद कर दिया। वर्तमान में रेलवे के राजस्व में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके बावजूद छूट प्रारंभ नहीं की गई। उन्होंने जल्द ही छूट देने की मांग की है। मांग करने वालों में राजकुमार गर्ग, हेमंत सिंह खंगारोत, प्रहलाद माथुर, शरद कपूर, विजय पांड्या, मो. हनीफ अंसारी, संजय कुमार जैन, शैलेश गर्ग, मनीष सेन, संयम गंगवाल,आशीष गुर्जर, राकेश सोनी, पवन बडगुर्जर, ज्ञानेंद्र सिंह नयाल सहित अन्य शामिल हैं।
Published on:
30 May 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
