
nigam news
- गत वर्ष से 16 करोड़ ज्यादा का बजट, बैठक 29 को
अजमेर. नगर निगम की बजट बैठक 29 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे गांधी भवन सभागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता महापौर ब्रजलता हाड़ा करेंगी। निगम आयुक्त देशलदान ने मंगलवार को एजेंडा जारी कर दिया। विभिन्न मदों में 428 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्ताव हैं। यह पिछले बजट की तुलना में करीब 16 करोड़ अधिक है। एजेंडे की प्रति सभी पार्षदों को बुधवार को भेजी जाएगी। बैठक में उपमहापौर नीरज जैन, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री व सांसद भागीरथ चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत, दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल व नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी विशेष आमंत्रित रहेंगे।
प्रमुख मद विचारार्थ रखे जाएंगे
संशोधित बजट 2024-25
मद आय व्यय (लाखों में)
राजस्व 18825.20 25695. 00
पूंजीगत 12560.00 8528.50
योग 31385.20 34223.50
शेष 10784.72 7946.42
योग 42169.92 42169.92
-----------------------------------------------------------
प्रस्तावित बजट 2025-26
मद आय व्यय (लाखों में)
राजस्व 22242.70 27169.01
पूंजीगत 12710.00 10084.00
योग 34952.70 37253.01
शेष 7946.42 5646.11
योग 42899.12 42899.12
-------------------------------------------------------------
अंतर पिछले वर्ष जितना ही
अजमेर नगर निगम ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए 412 करोड़ रुपए से अधिक का बजट प्रस्तावित किया है, जो साल 2023-2024 से 16 करोड़ रुपए अधिक है। इसी प्रकार इस बार 428 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव हैं, यह भी गत बजट से 16 करोड़ ही अधिक हैं।
--------------------------------------------------------------------------
Published on:
21 Jan 2025 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
