No video available
आवागमन प्रदूषण मुक्त करने की कवायद: प्रथम चरण में आएंगी 50 ई बसें– प्राईवेट बस स्टैंड बनेगा ई बसों का डिपोदिलीप शर्माअजमेर. जिले में प्रदूषण मुक्त ई बसों का संचालन किया जाएगा। अजमेर जिले के लिए 100 नई पीएम-ई बसों का आवंटन किया गया है। प्रथम चरण में 50 बसें अजमेर जिले को मिलेंगी। खास बात है कि पिछले 20 सालों से अनुपयोगी पड़ा प्राइवेट बस स्टैंड अब उपयोग में आने लगेगा। ई – बसों के लिए डिपो के रूप में इसे इस्तेमाल करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बस स्टैंड को नया स्वरूप दिया जाएगा। मौजूदा पुराने शेड व प्लेटफार्म के ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।निगम की महापौर ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि ई व्हीकल – पीएम योजना में पर्यावरण के दृष्टिगत लोक परिवहन के वाहन ई बेस के होंगे। अर्थात डीजल पेट्रोल व सीएनजी गैस से चालित वाहन बंद किए जाएंगे। इसके बाद ई – व्हीकल का ही इस्तेमाल अनुमत होगा।