22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

प्रत्येक फीडर पर थ्री-डी मैपिंग कराएगा अजमेर डिस्कॉम

अजमेर विद्युत वितरण निगम शहरी और ग्रामीण फीडरों पर जल्द थ्री-डी मैपिंग कराएगा। इसके तहत फीडरों पर लगे पोल, वायर, कनेक्शन से लेकर उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचने वाली लाइन, मीटर तक की जानकारी शामिल होगी। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने गुरुवार को पदभार संभालने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल की प्राथमिकताएं गिनाईं।

Google source verification

अजमेर.

अजमेर विद्युत वितरण निगम शहरी और ग्रामीण फीडरों पर जल्द थ्री-डी मैपिंग कराएगा। इसके तहत फीडरों पर लगे पोल, वायर, कनेक्शन से लेकर उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचने वाली लाइन, मीटर तक की जानकारी शामिल होगी। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने गुरुवार को पदभार संभालने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल की प्राथमिकताएं गिनाईं।

सवाल-डिस्कॉम कंपनियां घाटे में हैं, सरकार भी चिंतित है। मुफ्त 100 यूनिट बिजली, किसानों को 2 हजार यूनिट फ्री-बिजली से क्या नफा-नुकसान होगा।

निर्वाण- अजमेर डिस्कॉम ने बीती जनवरी तक 1068 करोड़ की राजस्व वसूली की है। यह पिछले साल से 2.77 प्रतिशत ज्यादा है। छीजत को घटाकर हम 8 प्रतिशत तक करेंगे। लोड कंट्रोलर से रोज 71 लाख रुपए बचा रहे हैं। 50 यूनिट फ्री बिजली से सरकार पर 296.23 करोड़ का भार आया है। 100 यूनिट फ्री बिजली से सालाना 2408 करोड़ का भार आएगा।

सवाल-डिस्कॉम ने अब तक कितने कृषि कनेक्शन जारी किए हैं, पेंडेंसी कब तक पूरी होगी?

निर्वाण-1 जनवरी 2016 से 22 फरवरी 2022 तक 62 हजार कृषि कनेक्शन आवेदन आए हैं। इनमें से 35 हजार से ज्यादा कनेक्शन जारी किए गए हैं। बकाया कनेक्शन आगामी तीन-चार महीने में पूरा कर देंगे।

सवाल-किसानों को सिंगल फेज बिजली को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घेराव किया था, वास्तविक परेशान क्या है?

निर्वाण-नागौर के अलावा सभी जिलों में किसानों को आठ घंटे बिजली मिल रही है। नागौर जिले में पर्याप्त बिजली आपूर्ति को लेकर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम को लिखा है। हम चाहते हैं कि किसानों को कृषि कार्य के लिए पर्याप्त आपूर्ति मिले।

सवाल-सभी सब डिवीजन में उपभोक्ताओं की घरेलू, व्यावसायिक कनेक्शन, मीटर शिफ्टिंग जैसी शिकायतें रहती हैं, कैसे समाधान करेंगे।

निर्वाण-हमने सबसे पहले स्टाफ की 100 प्रतिशत अटेंडेंस पर जोर दिया है। अफसरों को फोटो खींचकर अपलोड करने को कहा है। जब स्टाफ दफ्तर में मिलेगा तो समस्याएं भी सुनेगा और समाधान करेगा। सभी दफ्तरों से मेटेरियल, वांछित उपकरण की जानकारी मांगी है। अगस्त तक हम बकाया सभी कनेक्शन जारी करने का प्रयास करेंगे।

सवाल-डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं होती हैं, कई घंटों बिजली गुल रहती है, कैसे स्थिति सुधारेंगे।

निर्वाण-मीटर की तरह सभी सब डिवीजन में मिनी ट्रांसफार्मर लैब बनाई जा रही हैं, ताकि छोटी-मोटी मरम्मत वहीं हो जाए। सभी कार्यालयों में अतिरिक्त नए ट्रांसफार्मर भेजे जाएंगे।

सवाल-आदर्श जीएसएस बनाए थे, इससे डिस्कॉम को किस तरह मदद मिली है?

निर्वाण-50 नए आदर्श जीएसएस बनाए थे। इनसे विद्युत छीजत 80 से 90 प्रतिशत कम होने के अलावा सिस्टम सुधरा है। अब 50 नए जीएसएस और बनाएंगे। इसके बाद सभी 11 जिलों में जीएसएस स्मार्ट प्रणाली पर काम करेंगे।

सवाल-पिछले एक साल में डिस्कॉम अधिकारियों-कार्मिकों के कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, इन्हें रोकने के क्या उपाय हैं।

निर्वाण-डिस्कॉम ने निलंबन और जांच जैसी कार्रवाई की है। हम डिजिटल और स्मार्ट वर्किंग पर जोर दे रहे हैं। कई स्तर पर गोपनीय चैकिंग पॉइंट शुरू किए हैं, इनसे स्टाफ की मॉनिटरिंग हो रही है।