22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉल अटेंड नहीं करने पर एसई को नोटिस

सरकारी सिम के बावजूद आमजन के फोन नहीं उठाते अधिकारी अजमेर सिटी सर्किल का मामला अजमेर डिस्कॉम

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता se शीशराम वर्मा को उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाने तथा बिजली व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के मामले में नोटिस Notice जारी किया गया है। निगम के अजमेर जोन के मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा के अनुसार वर्मा द्वारा आम आदमियों तथा उपभाक्ताओं के फोन call नहीं उठाने/ कॉल बैक नहीं करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। जबकि निगम द्वारा अधीक्षण अभियंता को सरकारी सिम उपलब्ध करवाई गई है। मानसून सीजन, तूफान आने के कारण लगातार विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही है। इसलिए आमजन फोन करते हैं। अधीक्षण अभियंता को आमजन के फोन उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

एमडी भी कर चुके हैं तलब

सराधना सब डिवीजन के डूमाड़ा सब डिवीजन पर बिना बरसात पावर ट्रांसफार्मर फेल होने से कई गावों की बिजली बंद होने और निगम को करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने के मामले में प्रबन्ध निदेशक भी अधीक्षण अभियंता वर्मा को नोटिस जारी कर चुके हैं।

read more: 11 जिलों के विद्युत तंत्र में 1 लाख 20 हजार मौत के मुहानेे,दुरस्त करने में जुटा डिस्कॉम