अजमेर. अजमेर स्टेशन का चप्पा-चप्पा कैमरे की जद में रहेगा। स्टेशन पर निगरानी के लिए सौ से ज्यादा कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लगाने के बाद स्टेशन पर इनकी तादाद 150 सौ हो जाएगी। हाईटेक कैमरे अपराधियों की पहचान भी कर सकेंगे। स्टेशन पर फिलहाल 40 से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं जिनकी जद में स्टेशन के मुख्य क्षेत्र हैं।
आरपीएफ के सुझाव पर हो रहा कामरेलवे स्टेशन पर कई स्थान पूरी तरह से कैमरों की जद में नहीं हैं। इसके लिए आरपीएफ के सुझाव पर रेलवे की ओर से यह कार्य शुरू किया है। आरपीएफ थानाधिकारी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि कैमरे सुरक्षा और निगरानी की अहम कड़ी है। इससे सामान चोरी होने, मानव तस्करी, बच्चों के बिछुड़ने, अनाधिकृत रूप से पटरियां पार करने सहित कई मामलों में मदद मिलेगी।
यह होगा फायदाकैमरे से रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी। इनमें से कई कैमरे फेशियल रिकॉग्निशन टैक्नीक से भी लैस होने से संदिग्धों को कैप्चर करते ही कमांड सेंटर पर नोटिफिकेशन भेजेंगे। इससे पुलिस को भी अपराधियों की पहचान में सुविधा होगी।
इनका कहना है
कैमरे सुरक्षा में बहुत महत्वपूर्ण हैं। कई कैमरों में चेहरा पहचानने की तकनीक है। इसके कारण कन्ट्रोल को नोटिफिकेशन भी मिलेगा। इससे आरपीएफ सहित सुरक्षा में लगी एजेंसियों को काफी मदद मिलेगी। यह तकनीकी रूप से अपडेट होंगे।
अमिताभ, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त