
Adivasi women earning money for poultry farming
हिमांशु धवल
अजमेर. प्रदेश भर में पोल्ट्री फार्म खोलने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें प्रशिक्षण के लिए अजमेर नहीं आना पड़ेगा, उन्हें ऑनलाइन ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। एक सितम्बर से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।
शास्त्रीनगर में राजस्थान राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान है। प्रदेश का एकमात्र प्रशिक्षण संस्थान होने से राजस्थान, गुजरात, बिहार और हरियाणा सहित कई राज्यों से कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण लेने लोग यहां आते थे। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद से प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से बंद है। पशुपालन विभाग ने अब प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशकों को पत्र लिख कर कुक्कट पालन का प्रशिक्षण लेने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जा रहे है। रजिस्ट्रेशन के बाद लिंक भेजकर एक एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही पीडीएफ फाइल भी भेजी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद उनकाी ऑनलाइन परीक्षा लेकर डिजीटल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद उन्हें डाक के माध्यम से प्रमाण पत्र भेजा जाएगा।
फैक्ट फाइल
- 400 के करीब प्रतिवर्ष लेते हैं प्रशिक्षण
- 14 दिन का दिया जाता है प्रशिक्षण
- 02 बैच होते हंै एक माह में
चिकित्सक और कम्पाउडर को भी देते हैं प्रशिक्षण
कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान में एक महीने में दो बैच संचालित होते हंै। एक प्रशिक्षणार्थियों का, दूसरा बैच चिकित्सक एवं कम्पाउडर का होता है। विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसके सफल होने पर विभागीय चिकित्सक और कम्पाउडर आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इनका कहना है...
कोरोना संक्रमण के चलते अब कुक्कट पालन का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। एक सितम्बर से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।
- डॉ. आलोक खरे, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान अजमेर
Published on:
27 Aug 2020 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
