
गुड्स एंड सर्विस टैक्स आयुक्त कार्यालय जबलपुर
दिलीप शर्मा
केन्द्रीय जीएसटी के तहत फर्मों का पंजीयन करा करोड़ों रुपए का लेन-देन दिखा टैक्स इनवॉइस के जरिए लाखों रुपए की राशि वसूलना अब आसान नहीं होगा। विभाग ने इसके लिए कड़े नियम बनाए हैं। इसमें निर्धारित सीमा से अधिक टर्नओवर वाली फर्मों को विभाग के पोर्टल से इनवॉइस निकालना होगा। इससे माल का परिवहन व उसकी लोकेशन भी पता चल सकेगी।
अब बायो मैट्रिक्स पंजीयनविभाग ने किसी भी नई फर्म के पंजीयन के लिए नियमों में परिवर्तन किया है। अब तक ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया के कारण कई बोगस फर्में खड़ी हो गई थीं। नए नियम के तहत पंजीयन कराने वाले कारोबारी को निकटतम सेवा केन्द्र में जाकर बायोमैट्रिक पंजीयन कराना होगा। जिससे उसके सभी दस्तावेजों की पुष्टि की जा सकेगी। इस बदलाव से न केवल कर चोरी पकड़ी जा सकेगी वरन बोगस फर्में खोलकर लाखों का रिफंड भी नहीं लिया जा सकेगा।
किशनगढ़ में पकड़ी थीं सैकड़ों बोगस फर्म
गौरतलब है किशनगढ़ क्षेत्र में करीब 100 से अधिक पंजीकृत फर्में मौके पर भौतिक जांच में नहीं मिली थीं। इनके नाम पर फर्जी इनपुट टैक्स के जरिए भुगतान के मामले सामने आए थे। विभाग ने गत वर्ष ऐसी फर्माें के खिलाफ कार्रवाई करते हए उन्हें नोटिस देकर कारोबारियों के नाम पतों के आधार पर कार्रवाई की।सीजीएसटी 200 करोड़ के पार होगा
केन्द्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) के संग्रहण का आंकड़ा वित्तीय वर्ष मार्च तक 200 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है। तीसरी तिमाही के समापन पर यह आंकड़ा करीब 145 करोड़ तक पहुंच गया है। संग्रहण का आंकड़ा गत वर्ष के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है। चालू वित्तीय वर्ष में अजमेर रीजन में मार्च 31 तक 800 करोड़ के टर्न ओवर की संभावना जताई जा रही है।
इनका कहना है
बायोमैट्रिक्स पंजीयन व विभागीय पोर्टल से इनवॉइस जारी करने के नियमों से बोगस पंजीयन नहीं हो सकेंगे। माल परिवहन में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
परेश जीवाणी
सहायक आयुक्त, सीजीएसटी।
आंकडे एक नजर में सीजीएसटी संग्रहण
वर्ष 2022-23 - 169 करोड़
दिसम्बर 2022 - 123 करोड़
दिसम्बर 2023 145 करोड़
31 मार्च 2024 तक 50 करोड़ (संभावित)
कुल 200 करोड़ (संभावित)
Published on:
23 Jan 2024 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
