
अब जनाना अस्पताल की राह होगी आसान, शुरू हुआ सड़क का काम
अजमेर. जनाना रोड के सुदृढ़ीकरण व चौडाईकरण का बहुप्रतीक्षित कार्य आखिरकार शुरू हो गया। अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से इस कार्य की निविदा होने के बाद काफी समय से कार्य अटका हुआ था। शास्त्री नगर चुंगी चौकी से लोहागल तक बनाई जाने वाली सड़क में लोहागल जाते समय बांयी ओर वन विभाग की भूमि अड़चन बनी हुई थी। जिससे सड़क को चौड़ा करने में दिक्कतें थीं। हाल ही वन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। चुंगी चौकी से मंदिर तक सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है।जानवराें व पानी के लिए आरसीसी बॉक्स के नाले बनाए
पहाड़ों से सड़क पार कर आने वाले जानवरों के लिए व्यवस्था की गई है। वन विभाग की आपत्ति के बाद अब सड़क के नीचे मूवमेंट पैसेज बनाए गए हैं। नील गाय, बकरी सहित अन्य जानवरों के सड़क की दूसरी ओर मूवमेंट होने के लिए मुख्य मार्ग पर छह आरसीसी बॉक्स (कलवर्ट) लगाए जाएंगे। इसमें दो बड़े व चार छोटे होंगे।
जानवरों का होगा मूवमेंटबडों से जानवरों का आवागमन संभव हो सकेगा। वहीं छोटे कलवर्ट से बारिश का पानी निकल सकेगा। सड़क हर साल बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाती थी। लेकिन इस बार सड़क को खोद कर आरसीसी बॉक्स (कलवर्ट) डाले जा रहे हैं अंडरपास की भांति इनमें से पानी गुजरने की जगह रखी गई है। अब बारिश से आने वाला पानी इनसे निकल कर सड़क के दूसरी ओर प्रवाहित हो सकेगा।
आंकडों की जुबानी
कार्य का नाम - वाइंडिंग ऑफ रोड लोहागल सीनियर सेकंडरी स्कूल से पुलिस चौकी शास्त्री नगर
स्वीकृत राशि - 365. 42 लाख
कार्यादेश राशि - 284.99 लाख
कार्य प्रारंभ - 17 अप्रेल 2023
कार्य पूर्ण होने की तिथि - 26 अक्टूबर 2023इनका कहना है
कार्य जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कार्य पूर्ण करने की अवधि 26 अक्टूबर 2023 है। इससे पहले ही काम को पूरा करने का प्रयास है।
साहिब राम जोशी, एक्सईएन, एडीए अजमेर।
Published on:
23 May 2023 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
