21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिरिक्त गेहूं के साथ पौष्टिक चना दाल भी मिलेगी

मई माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के उपभोक्ताओं को वितरण के निर्देश

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Mukesh Gaur

May 02, 2020

अतिरिक्त गेहूं के साथ पौष्टिक चना दाल भी मिलेगी

अतिरिक्त गेहूं के साथ पौष्टिक चना दाल भी मिलेगी

अजमेर. राशन उपभोक्ताओं को अब कोविड-19 लॉकडाउन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का गेहूं एक साथ दिया जाएगा। लाभार्थियों को अतिरिक्त गेहूं प्राप्ति के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मई के राशन में अन्त्योदय को छोड़कर राशन विक्रेता को प्रति यूनिट दस किलो गेहूं देने के आदेश दिए हैं। व्यवस्था शुक्रवार से शुरू होने वाले वितरण से सुनिश्चित करनी होगी। गेहूं के साथ प्रति राशन कार्ड एक किलो चना दाल भी दी जाएगी।

read also : MP Beniwal: संभाग के चारों जिलों में विकसित हो उद्यम और पर्यटन
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) अंकित पचार ने बताया कि मई के राशन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े उभोक्ताओं(स्टेट बीपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय योजना) के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का गेहूं भी वितरित किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों को पृथक से आने की जरूरत नहीं है। राशन विक्रेताओं को एक मई से ही उपभोक्ताओं को एनएफएसए के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का गेहूं देने के आदेश दिए गए हैं। अब प्रति यूनिट 10 किलो गेहूं दिया जाएगा। उपभोक्ता को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड से प्रत्येक राशन कार्ड पर एक किलो चना दाल दी जाएगी। पचार ने बताया कि अन्त्योदय योजना के उपभोक्ता को एनएफएसए में 35 किलो प्रति कार्ड मिलता है, लेकिन प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में मिलने वाला अतिरिक्त गेहूं 5 किलो प्रति यूनिट मिलेगा।

read also : कोरोना से बदलेगा रोजगार का पैटर्न....जानिए कैसे
कफ्र्यू क्षेत्र में मिलेगा आटा
पचार ने बताया कि अजमेर शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में आने वाली राशन की दुकानों पर रसद विभाग की ओर से गेहूं के स्थान पर आटा वितरण किया जाएगा। रसद विभाग ने आटा वितरण की कवायद शुरू कर दी है। रसद विभाग ने दस-दस किलो के आटे के बैग तैयार करवाए हैं। जिन्हें आगामी दो दिन में कफ्र्यूग्रस्त इलाके में सप्लाई किया जाएगा।