27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज में क्लास हुई या नहीं, अब जयपुर से नजर रखेंगे अफसर

इसके अलावा जिन कॉलेज में व्याख्याता कम हैं, वहां गेस्ट लेक्चर भी कराए जा सकेंगे।

2 min read
Google source verification
colleges monitor by camera

colleges monitor by camera

रक्तिम तिवारी/अजमेर।

कॉलेज में शिक्षक क्लास या प्रेक्टिकल लेने में व्यस्त है, यह सब अब जयपुर में अफसरों को कैमरे में दिखाई देगा। प्रदेश के कई कॉलेज में कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। कॉलेज शिक्षा निदेशालय के अफसर सीधे शैक्षिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे।

कॉलेज शिक्षा निदेशालय के अधीन राज्य में करीब 150 से ज्यादा सरकारी कॉलेज (निजी कॉलेज अलग) हैं। इनमें संभाग और जिला मुख्यालयों सहित उपखंड और प्रमुख कस्बों के स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेज में अध्ययन-अध्यापन, छात्रसंघ चुनाव, संगोष्ठी, कार्यशाला, सह शैक्षिक गतिविधियां और अन्य कार्यक्रम होते हैं।

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सभी कॉलेज को डिजिटल इंडिया योजना से जोडऩे की योजना बनाई गई है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने प्रथम चरण में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय और अन्य कॉलेज को शामिल किया है। प्रमुख स्थानों पर कैमरेचिन्हित कॉलेज में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके तहत विभिन्न कक्षाओं, विज्ञान और कला संकाय की प्रयोगशाला, प्राचार्य, उपाचार्य और सेमिनार कक्ष, लाइब्रेरी, मुख्य गेट, गलियारों, स्टाफ रूम, कैंटीन और आसपास का क्षेत्र शामिल होगा। यह कैमरे ऑप्टिकल फाइबर केबल से सीधे कॉलेज शिक्षा निदेशालय जयपुर जुड़े रहेंगे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में तो 70 से ज्यादा कैमरे लग चुके हैं।

अफसर करेंगे मॉनिटरिंग

उच्च शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव, कॉलेज शिक्षा आयुक्त, संयुक्त निदेशक और अन्य अधिकारी कैमरे के माध्यम से कॉलेज की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।

कॉलेज में नियमित क्लास, शिक्षकों-विद्यार्थियों की अनुपस्थिति, लैब में प्रेक्टिकल, कार्यक्रम आयोजन, विद्यार्थियों में परस्पर विवाद, अवांछित गतिविधियों पर अफसरों की नजर रहेगी। अफसर नियमित विडियो कॉन्फे्रसिंग भी कर सकेंगे। इसके अलावा जिन कॉलेज में व्याख्याता कम हैं, वहां गेस्ट लेक्चर भी कराए जा सकेंगे।

शिक्षकों-विद्यार्थियों से कॉन्फे्रंस भी

सभी कॉलेज में एक कॉन्फे्रंस रूम भी बनेगा। यहां विद्यार्थियों को कभी भी बुलाकर कक्षाएं होने अथवा नहीं होने की जानकारी ली जाएगी। शिक्षकों के क्लास में होने, अनुपस्थित रहने, किसी कार्यक्रम से बाहर जाने पर पूछताछ की जा सकेगी।