27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसे ही देंगे आप डिपार्टमेंट को सूचना, अफसर तुरन्त घर पहुंचकर लेंगे यह एक्शन

भूखंड मालिक को सफाई का नोटिस थमाएंगे। निर्धारित समय में सफाई नहीं कराने पर निगम एवं एडीए संबंधित भूखंड में सफाई करवाएंगे।

2 min read
Google source verification
barren plots create problem in ajmers

barren plots create problem in ajmers

आप जिस कॉलोनी में निवास कर रहे हैं और आपके पास के खाली भूखंड में गंदगी, कंटीली झाडिय़ां हैं और इनसे बीमारी का अंदेशा है तो इसकी लिखित सूचना नगर निगम/ अजमेर विकास प्राधिकरण को दे सकते हैं। नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण प्रशासन संबंधित भूखंड मालिक को सफाई का नोटिस थमाएंगे। निर्धारित समय में सफाई नहीं कराने पर निगम एवं एडीए संबंधित भूखंड में सफाई करवाएंगे।

शहर की विभिन्न विकसित होती कॉलोनियों में अधिकांश भूखंड खाली पड़े हैं। कॉलोनी के ही लोग इन भूखंडों में कचरा-गंदगी डालते हैं। खाली भूखंडों में ही बबूल व झाडिय़ों के चलते जानवरों का भी प्रवेश रहता है। बबूल व गंदगी से मच्छर एवं दुर्गन्ध से बीमारियों का हर समय अंदेशा बना रहता है। ऐसे में भूखंड मालिक का दायित्व है कि वह अपने भूखंड में सफाई करवाकर आमजन के हित का ध्यान रखे।

इसके बावजूद अगर वह सफाई नहीं करवाता है तो निगम एवं एडीए प्रशासन अपने कार्मिकों व मशीनरी से सफाई की व्यवस्था करवाकर संबंधित भूखंडमालिक से नियमानुसार राशि वसूलेगा। निगम एवं एडीए प्रशासन की कवायद भी जल्द शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में हरिभाऊ उपाध्याय मुख्य योजना सहित अन्य में प्रतिनिधियों ने इस मांग को बुलंद किया था।

अब खाली भूखंडों में जल्द बनेंगे मकान

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में खाली पड़े भूखंड मालिकों को नोटिस मिलने के बाद जल्द मकान बनना भी शुरू होंगे। कई लोगों की अवधि विस्तार की राशि भी जमा नहीं हुई है। नियमानुसार तय समय सीमा में मकान नहीं बनाने पर आवंटन निरस्त होने की कार्रवाई का भी प्रावधान है।

सरकार का व्यर्थ जा रहा पैसा

खाली भूखंडों में पानी भरा होने या बबूल, कंटीली झाडिय़ों में मच्छर पनप रहे हैं। मच्छर व लार्वा पनपने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम की ओर से फोगिंग करवाई जा रही है, इससे सरकारी राशि व्यर्थ खर्च हो रही है। सरकार का पैसा व्यर्थ नहीं बहे।