25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुराने लक्ष्य पूरे होने के करीब, नए का इंतजार

स्वीकृति की बाट जोह रहे नए आवेदन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन चार पहले आए लक्ष्यों को पूरा करने में धौलपुर जिला करीब पहुंच गया है, लेकिन नए आवेदनों को लेकर अभी सरकारों की ओर से कोई लक्ष्य नहीं मिलने के कारण स्वीकृति की बाट जोह रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 14, 2021

पुराने लक्ष्य पूरे होने के करीब, नए का इंतजार

पुराने लक्ष्य पूरे होने के करीब, नए का इंतजार

धौलपुर. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन चार पहले आए लक्ष्यों को पूरा करने में धौलपुर जिला करीब पहुंच गया है, लेकिन नए आवेदनों को लेकर अभी सरकारों की ओर से कोई लक्ष्य नहीं मिलने के कारण स्वीकृति की बाट जोह रहे हैं। ऐसे में पंचायत समितियों में नए आवेदन लेकर ऑनलाइन भी किए हुए हैं व सर्वे भी किया जा रहा है। जैसे ही लक्ष्य मिलेंगे, उनको वरीयता के अनुसार लाभार्थियों को राशि स्वीकृत की जाएगी।

जिले में वर्ष २०१६-१७ के विपरीत योजना के तहत ८३४४ आवासों का लक्ष्य मिला। इसके तहत अब तक जिले में ७०५० आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। इस हिसाब से जिले में ८४.४६ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। हालांकि शेष बचे आवासों में कुछ अधूरे बने हुए हैं, वहीं कई लाभार्थी पलायन कर गए हैं। जिनको अधिकारी पूरा कराने में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की ओर हर घर को आवास उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत पहली बार वर्ष २०१६-१७ में लक्ष्य आवंटित किए गए, लेकिन राशि इसके बाद आई लेकिन इसके बाद भी तक नए लक्ष्य नहीं आने के कारण नए आवेदकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे हजारों की संख्या में आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं।

यूं मिलता है लाभ
वर्ष २०११ सेंसेस के मुताबिक लाभार्थियों का चयन किया गया। इसमें कुल १ लाख २० हजार रुपए की राशि दी जाती है। इसमें शौचालय की राशि १२ हजार रुपए शामिल हैं। वहीं ९० दिन की नरेगा के अनुसार दिन की राशि दी जाती है। इसके अलावा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह राशि तीन किश्तों में दी जाती है।

ब्लॉक वाइज स्थिति ब्लॉक लक्ष्य

सैंपऊ ७१७

धौलपुर ७४२

बसेड़ी ३४३४

बाड़ी २९४२

राजाखेड़ा ५०९

कुल ८३४४

पूर्ण ७०५०

इनका कहना है
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ८४.४६ प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिए हैं। अभी नए लक्ष्य नहीं आए हैं। शेष आवासों को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

चेतन चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, धौलपुर।