
online certificate courses
रक्तिम तिवारी/अजमेर।
राज्य के 104 कॉलेज को ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत का इंतजार है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। सबकी निगाहें प्रवेश प्रक्रिया पर टिकी है।
कॉलेज में फिलहाल कला, वाणिज्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, विधि और अन्य संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिए साल में एक बार परीक्षा देकर पास होने का ही विकल्प है। किसी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कोर्स में पढऩे, और परीक्षा देकर त्वरित डिग्री का प्रावधान नहीं है।
आईआईटी मुम्बई से किया था एमओयू
विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा देने के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने आईआईटी मुम्बई से अनुबंध किया था। कॉलेज विद्यार्थियों को फ्री ओपन सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ाई का अवसर मिलेगा। प्रथम चरण में राज्य के 104 कॉलेज में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ होने हैं। विद्यार्थी एक या अधिक कोर्स का चयन कर पढ़ाई कर सकेंगे।
नहीं जारी हुए कोई आदेश
कॉलेज में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स को लेकर पिछले एक साल से कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। प्रत्येक कॉलेज में प्रभारी नियुक्त होने हैं। यह प्रभारी विद्यार्थियों को जानकारी देने के अलावा उनका मार्गदर्शन करेंगे। कॉलेज में समिति का गठन भी होना है। सत्र 2017-18 की प्रवेश नीति में भी कोर्स के बारे में कोई निर्देश नहीं दिए गए।
यहां चलने हैं कोर्स
अजमेर के एसपीसी-जीसीए और राजकीय कन्या महाविद्यालय, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, अलवर, बांसवाड़ा, बाडमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, बीकानेर , बूंदी, चित्तौडगढ़़, मंडफिया, कोटा , करौली, नागौर, डीडवाना, देवली, बहरोड, चूरू, रनतनगढ़, सरदारशहर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, बांदीकुई, कोटपूतली, सांभरलेक, कालाडेरा, चिमनपुरा, पोखरण, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर , भोपालगढ़, तारानगर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, मेड़तासिटी और अन्य।
यह हो सकते हैं कोर्स
-इंश्योरेंस और बैंकिंग सर्टिफिकेट कोर्स
-इंग्लिशन स्पोकन सर्टिफिकेट कोर्स
-ह्मयून रिसोर्स और रिटेल मैनेजमेंट
-सर्टिफिकेट इन एकाउन्टेंसी एन्ड टेक्सेशन
-विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विषयों से जुड़े लघु पाठ्यक्रम
Published on:
20 Jan 2018 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
