
Online fraud : जनाब को ऑन लाइन खाना मंगवाना पड़ा भारी - 380 के चिकन तंदूरी के फेर में गंवाए 85 हजार
ऑन लाइन ठगी का शिकार हुआ युवक
अजमेर. ऑन लाइन फूड डिलीवरी एप (On-line food delivery app)के जरिए खाना मंगवाने और उसमें कमी रहने पर सोशल साइट (Social site) पर शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। जालसाज ने सोशल साइट पर की गई शिकायत पर फिशिंग करते हुए उसके बैंक (bank)खाते से 85 हजार रुपए निकाल लिए। जयपुर रोड एआरजी सिटी (arg city)निवासी सन्नी बाकोलिया ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 19 अगस्त को ऑन लाइन फूड एप से फुल तंदूरी चिकन ऑर्डर किया।
डिलीवरी बॉय(Delivery boy) जो चिकन देकर गया वह फुल की बजाय हाफ था। उसने हाफ चिकन फेंक कर फूड एप की सोशल मीडिया(social media) पर शिकायत कर दी। शिकायत पर उसे फूड एप हेल्प लाइन (Food app help line) से कॉल (call)आया। उसने डिलीवरी किए गए तंदूरी चिकन का फोटो मांगा। सन्नी ने डिलीवरी में गड़बड़ी पर भुगतान रिफंड करने की बात कही लेकिन कॉलर ने इन्कार कर दिया।
लिंक भेज ले ली जानकारी
सन्नी ने बताया कि दूसरे दिन 21 अगस्त को उसे सुबह पुन: हेल्प लाइन दुबई से कॉल आया। कॉलर ने उसे खाते से जुड़ी तमाम जानकारी बताई जो सिर्फ ऑन लाइन फूड एप कम्पनी (Online Food App Company) के पास मौजूद थी। उसे कॉलर पर यकीन हो गया। कॉलर ने उसे रिफंड एप वॉलेट में न देकर खाते में देने की बात कही। कॉलर ने उसे एक लिंक (link)भेजा। जिस पर क्लिक कर उसको पुन: भेजने की बात कही। उसने लिंक के जरिए मांगी गई तमाम जानकारी डालने के बाद फॉरवर्ड कर दिया। तब तक कॉलर ने उसका कॉल चालू रखा। तभी उसके बैंक खाते से 20-20 हजार रुपए करके 85 हजार रुपए निकल गए।
दो दिन पहले ही आई रकम
सन्नी ने बताया कि वह सीमेंट कम्पनी में काम करता है। उसके बैंक खाते में दो दिन पहले ही रकम आई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
Published on:
23 Aug 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
