25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 हजार की पड़ गई फिल्म की टिकिट, ऑनलाइन की थी बुकिंग

online fraud: बुक (booking) करने के बाद फोन (phone) आया और खाते से निकल गई रकम

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 16, 2019

online fraud: with a person in ajmer who booked ticket online

45 हजार की पड़ गई फिल्म की टिकिट, ऑनलाइन की थी बुकिंग

अजमेर.

सोशल मीडिया पर ऑन लाइन फिल्म के टिकट (purchase film ticket) खरीदना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। टिकट (ticket) तो नहीं मिले लेकिन ठग बैंक खाते की जानकारी हासिल कर खाते से 45 हजार (rupees) रुपए की चपत लगाने में कामयाब रहा। अब पीडि़त ने मामले में क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार तोपदड़ा निवासी योगेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर बजरंगगढ़ चौराहा स्थित मॉल में चल रही फिल्म के लिए ऑन लाइन पांच टिकट बुक करवाए। टिकट बुकिंग के बाद मोबाइल पर आए कॉल ने शर्मा से बैंक खाते (bank account) से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर ली। बैंक खाते की जानकारी साझा करते ही शर्मा के खाते से 45 हजार रुपए निकल गए। रकम निकासी का शर्मा के मोबाइल पर मैसेज आया। शर्मा ने तुरन्त उसी मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क (call on mobile) करने का प्रयास किया लेकिन फोन स्विच ऑफ हो गया। पुलिस (police) ने शर्मा की शिकायत पर मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। शहर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के शिकार लोग बढ़ते जा रहे है।

Read More- पुलिस अधिकारी को फोन कर खाते से उड़ाए 70 हजार, कई महीनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस चौकी के सामने छीना महिला का पर्स, संतुलन बिगड़ा तो छोड़ भागे बाइक

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से ठग ने 50 हजार रुपए निकाल लिए थे। एक महिला की ओर से एक वेबसाइट पर विज्ञापन देखने के बाद सामान मंगवाने के लिए 30 हजार रुपए का भुगतान करने के बाद भी सामान नहीं पहुंचा। इस संबंध में महिला ने दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी तरह दरगाह थाना क्षेत्र में ही एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया था।

नकदी जेवरात सहित नल और बिजली का सामान भी ले गए चोर

पत्रिका अलर्ट
फोन पर किसी से खाते की जानकारी साझा नहीं करे। एटीएम में किसी व्यक्ति के सामने ट्रांजेक्शन नहीं करें। अपने बैंक खाते की जानकारी गुप्त रखे। ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानी बरते।