
court news:
अजमेर.राजस्थान रेवन्यू बार एसोसिएशन ने हाल ही विधानसभा में पारित अधिवक्ता कल्याण निधि(संसोधन) विधेयक-2020 Advocates Welfare Fund Amendment Bill का विरोध किया है। एसोसिएशन ने विधेयक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को न्यायिक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से विरोध प्रकट किया। बार अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के लिए अनुसार एसोसोसिएशन अनुसार 7 मार्च को राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक-2020 पारित किया गया है जिसमें वकालतनामा पर लगने वाले वेलफेयर टिकट 25 रुपए की जगह 100 रुपए व 200 रुपए लगने और कल्याण निधि आजीवन सदस्यता के लिए 17500 रुपए की जगह 1 लाख रुपए कर दिए जाने का एसोसिएशन विरोध करती है। पूर्व में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा जो संशोधन प्रस्तत किए गए उन्हीं को मानते हुए वकालतनाता पर 50 रुपए और आजीवन सदस्यता के लिए 30 हजार रुपए किए जाने का प्रावधान किया गया था।
इसे नहीं मानते हुए मनमाने तरीके से बिना किसी बार एसोसिएशन व बार काउंसिल की बिना राय लिए संशोधन विधेयक पारित किया गया है यह विरोधाभासी है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में विरोध है। इस विधेयक को निरस्त कर बार काउंसिल के प्रस्तावों को शामिल कर विधेयक पारित किया जाए। एसोसिएशन के सचिव पवन सिंह चौहान के अनुसार 13 मार्च को रेवन्यू बार एसोसिएशन एक दिन का सांकेतिक न्यायिक बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
विभिन्न मांगों को लेकर पटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन
अजमेर.राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा अजमेर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द शर्मा को ज्ञापन सौपा। संघ के अध्यक्ष विनोद रत्नू के अनुसार पटवारी के वेतन विसंगति सुधार के लिए पूर्व में हुए समझौतो की पालना करने, पटवारी के कार्य की बहुआयामी राजस्व प्रशासनिक, तकनीकी प्रकृति आदि के मद्देनजर ग्रेड पे-3600 या पे लेवल 10 किया जाए। एसीपी योजना के अन्तर्गत 9,18,27 के स्थान पर 7,1421,28,32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए।वर्ष 2019-2020 की डीपीसी को शीघ्र करवाते हुए आगामी समय में नियमित डीपीसी के लिए समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया जाए। संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों को लागू किया जाए।
संगठन के अनुसार यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 22 मार्च को महासमति का आयोजन का आन्दोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
जरूरी......रत्नू संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित
अजमेर.अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्तमहासंघ जिला शाखा अजमेर के जिलाध्यक्ष पद कर निर्वाचन आनासागर चौपाटी स्थित पटवार विश्रांति गृह में हुआ। संघ के संभागीय उपाध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद विनोद रत्नू तथा विष्णु कुमार तेली के हुए चुनाव में रत्नू को अधिकतम मत प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी जे.पी.अग्निहोत्री ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शपथ दिलाई। चुनाव पर्यवेक्षक तथा महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के.गुप्ता तथा अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय कर्मचारियों के लिए संवेदनशील है हम सब को एकता के साथ सरकार के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार रहना होगा। महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर सिंह जोधा ने एकता की अपील की।
read more: शहर में बनेगी ग्रीन वॉल, निखरेंगे चौराहे
Published on:
12 Mar 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
