20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…पाकिस्तानी जत्थे ने चढ़ाई मखमली चादर, पेश किए सूफियाना कलाम

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 811 वां उर्स, दोनों देशों में बेहतर संबंध व भाईचारे की मांगी दुआ

Google source verification


अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 811 वें उर्स के मौके पर सोमवार को पाकिस्तानी जायरीन ने ख्वाजा साहब की दरगाह में मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश किए। उन्होंने महफिल खाने में सुरीली आवाज में सूफियाना नात पेश की। पाक जायरीन ने दोनों मुल्कों के बीच बेहतर संबंधों, सहयोग और परस्पर भाईचारे की दुआ मांगी। चादर पेश करने के दौरान पाक जायरीन भावुक हो गए और उनके आंसू बह निकले।

कड़ी सुरक्षा में पाक जायरीन पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से सलमा-सितारों वाली मखमली चादर लेकर रवाना हुए। घुंघरू पहनकर पाक जायरीन मोहम्मद सुल्तान ने ढोल-ताशों पर नृत्य किया। जत्थे ने आस्ताना शरीफ में चादर और गुलाब के फूल पेश किए। मुसाफिर खाने में उनकी दस्तारबंदी की गई। खादिम सैयद बिलाल चिश्ती, सैयद नातिक चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई और तबर्रुक भेंट किया। मालूम हो कि पाकिस्तान से 240 जायरीन का जत्था 811 वें उर्स में शिरकत करने अजमेर आया है।
रखवा लिए झंडे

चादर के जुलूस के दौरान दो पाक जायरीन भारत का तिरंगा और पाकिस्तान के झंडे लहराते चले। दरगाह पहुंचते ही सीआईडी और पुलिस ने तत्काल हाथ से झंडे लेकर पूर्व आरएएस अफसर सुरेश सिंधी को सौंप दिए। इसके पीछे फिजूल विवाद नहीं बढ़ने का तर्क दिया गया।