
pani killat
राजीव कॉलोनी में महिलाएं बर्तन लेकर सड़कों पर उतरीं
अजमेर.वैशाली नगर से सटे एक पहाड़ी इलाके में बसी राजीव कॉलोनी के बाशिंदे गर्मी आने से पहले ही पेयजल को तरसने लगे हैं। सोमवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होने से महिलाएं सड़कों पर उतर आयीं। भरी दोपहर में नारेबाजी कर महिलाओं नेअपने गुस्से का इजहार किया।
क्षेत्रीय महिलाओं रितु कंवर व रेखा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से लेकर लाइन मैन तक निरंतर पेयजल समस्या को लेकर अपनी बात कहते रहै हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक घड़ा पानी मुश्किल से भर पाते हैं। महिलाओं ने कहा कि जलदाय विभाग के कार्मिक समय बढ़ाने का भरोसा देते हें लेकिन प्रेशर से पानी नहीं आ पात ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्र की महिलाओं को नीचे आना पड़ता है।
Published on:
14 Apr 2025 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
