23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर कीर्तन यात्रा में सजे पंज प्यारे

ननकाना साहिब से शुरू हुई नगर कीर्तन यात्रा केकड़ी पहुंची, जगह-जगह स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
नगर कीर्तन यात्रा में सजे पंज प्यारे

नगर कीर्तन यात्रा में सजी पंज प्यारे की झांकी।

अजमेर. (केकड़ी). शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ननकाना साहिब से शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा शनिवार को केकड़ी पहुंची। अजमेर रोड पर यात्रा का स्वागत करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। स्वर्ण मंदिर अमृतसर के सचिव हरजीत सिंह, कमेटी सदस्य सुरजीत सिंह कंग, कथावाचक जसविन्दर सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव ने सर्व जगत के कल्याण के लिए इस पवित्र धरा पर जन्म लिया और विश्व बन्धुत्व का संदेश दिया था।

भारत की आजादी के 72 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से पहली अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा एक अगस्त को ननकाना साहिब से रवाना हुई तथा 5 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी पहुंच कर सम्पन्न होगी। यात्रा के दौरान ग्रन्थ साहिब के दर्शन करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यात्रा में पंज प्यारे की जीवंत झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। श्रद्धालुओं ने वाहनों के काफिले में आए यात्रियों का स्वागत किया। स्वागत समिति प्रमुख दिनेश कारिहा ने बताया कि यात्रा का अगला पड़ाव पुष्कर में रहा।