नागपहाड़ी क्षेत्र में किया शिकार
पुष्कर . निकटवर्ती नाग पहाड़ी(Nag pahadi) पर विश्वामित्र आश्रम (Vishwamitra Ashram) की तलहटी में एक हिंसक वन्य जीव ने बछड़े को निवाला बना डाला।
Read More:फिर दिखा पैंथर, ग्रामीण भयभीत
घटना स्थल के पास रहने वाले ग्रामीणों ने बुधवार सुबह मौके पर पगमार्क(pagmark) के आधार पर जंगली जानवर पैंथर(penther news) के होने का संदेह जताया। वहीं सूचना पाकर वनपाल कैलाश गुर्जर मय टीम मौके पर पहुंचे तथा पगमार्क के आधार पर शिकारी जानवर के पैंथर के होने की पुष्टि की।

उन्होंने क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट को देखतेहुए ग्रामीणों को सचेत रहने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस इलाके में ऋषि की गुफा के नीचे पैंथर कई बकरियों को निवाला बना चुका है। क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय टेलर ने बताया कि नाग पहाड़ी में पैथर के होने के कई बार प्रमाण मिल चुके हैं।
Read More: पुष्कर का आयुर्वेद औषधालय चल रहा दो अदद महिला नर्स के भरोसे