
सिटी जोन के तीन क्षेत्रों में डाली जाएगी समानांतर सीवर लाईन
अजमेर. सिटी जोन में सीवेज फ्लो बढ़ने से मेनहोल ओवरफ्लो की समस्या दूर करने एवं आमजन को राहत देने के लिए आरयूआईडीपी के तहत पूर्व में डाली हुई सीवर लाइन के समानांतर 'अमृत-2' प्रोजेक्ट में नई सीवर लाईन डाली जाएगी। नगर निगम की तकनीकी टीम ने क्रिटिकल पॉइंट चिन्हित कर लिए हैं।
5500 घर जुडे़ंगे. . .
नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार ने सिटी जोन के तीन अलग-अलग क्रिटिकल स्थानों का दौरा कर जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कार्य पूर्ण होने पर करीब 5,500 घरों को सीवर कनेक्शन से जोड़ा जा सकेगा। मेयो लिंक रोड, ब्यावर रोड व चंद्रवरदायी नगरनए कार्य के लिए पूर्व में डाली गई सीवरेज लाईन के समानांतर तीन स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर पुरानी लाईन पर दबाव अधिक होने से मेनहोल ओवरफ्लो होने लगे थे। तकनीकी टीम ने समस्या समाधान के लिए मेयो लिंक रोड, ब्यावर रोड एचएमटी के सामने और चंद्रवरदायी नगर टैंपो स्टैंड के पास सर्वे किया था। इन क्षेत्रों में आबादी विस्तार होने से सीवेज का फ्लो बढ़ने से मेनहोल ओवरफ्लो होने लगे थे।
डालेंगे नई समानांतर लाईनपॉइंट-1: 25 किमी में 600 एमएम की लाईन
गुलाबबाडी, धोलाभाटा क्षेत्र की पूर्व में डाली गई करीब 25 किमी सीवर लाईन का आउटफॉल आईएल फर्नीचर के सामने से गुजर रहा है। यहां 600 एमएम की 500 मीटर ट्रेंच लेस पद्धति से एक अतिरिक्त समानांतर लाइन डाली जाएगी। जिससे मेनहॉल ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिल सकेगी।पॉइंट-2: 12 किमी में 400 एमएम की लाईन
एचएमटी के पीछे वाले क्षेत्र जवाहर की नाड़ी, हरिओम नगर, प्रगति नगर में 300 एमएम की पूर्व में सीवर लाइन डाली हुई है। यहां पर भी ओवरफ्लो की समस्या थी। इससे निजात के लिए यहां पर एचएमटी के सामने से सुभाष नगर गली-12 तक समानांतर 400 एमएम की नई सीवर लाईन डाली जाएगी। जिससे 12 किलोमीटर लाईन के पुराने नेटवर्क एरिया में मेनहोल ओवरफ्लो की समस्या दूर हो जाएगी।पॉइंट-3: 300 एमएम की लाईन
चन्द्रवरदायी नगर स्थित टैंपो स्टैंड से सुभाष नगर पुरानी चुंगी तक 300 एमएम की नई समानांतर सीवर लाईन डाली जाएगी। जिससे चन्द्रवरदायी ए-बी ब्लॉक के पुराने नेटवर्क, फकीराखेड़ा, कृष्णा कॉलोनी विकास समिति क्षेत्रों में मेनहोल ओवरफ्लो नहीं होंगे।
Published on:
30 Aug 2023 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
