
patrika summer camp
क्यों ना इस बार की छुट्टियों को पत्रिका के साथ यादगाद बना लिया जाए जी हां,बच्चों और युवाओं में छिपे टेलेन्ट को प्लेटफार्म देने के लिए राजस्थान पत्रिका एक सुनहरा मौका लेकर आया है। इनको प्रोत्साहन देने के लिए खासतौर पर डिजी कैंप केवल ऑनलाइन चलाया जाएगा।
इस ' Digi camp for digital kids में आप किसी नायाब साइंस प्रोजेक्ट, ड्राइंग, पेन्टिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट आईटम, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, क्रिएटिव आईटम की फोटो, वर्र्किंग मॉडल अथवा थीम का लाइव वीडियो, उसकी थीम, उपयोगिता की डिटेल भेज सकेंगे।
पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई के स्टूडेंट्स, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल के बच्चे और नौजवानों के लिए यह खुद को एक्सपोज करने का नायाब अवसर होगा।
पत्रिका डीजी कैम्प ऐसे प्रोजेक्ट, कलाकृतियो को वेबसाइट का हिस्सा बनाकर मंच प्रदान करेगा। इससे प्रतिभागियों को देश-दुनिया के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
यह होगा खास- कैंप में भेजी गई सभी एन्ट्रीज को इसमें मौका दिया जाएगा आपकी ओर से भेजे गए वीडियो व फोटोज राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम पर प्रदर्शित किया जाएेगा इसलिए जल्दी करें मौका छूट ना जाए।
भेजें इस पते पर
ranawat.sonam123@gmail.com
ajmer.patrika@gmail.com
फेसबुक आईडी पर भी भेज सकते हैं
message #liveajmerpatrika facebook page
#ajmerpatrika facebook profile
कब तक चलेगा कैंप- कैंप में आप अपनी एन्ट्री 12 मई से 30 जून तक भेज सकते हैं।
Published on:
11 May 2017 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
