20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखे Video…यात्री सुविधा समिति ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

यात्रियों से समस्याएं जानी, सुधार के लिए सुझाव भी मांगे, अहमदाबाद के रेलयात्री ने ट्रेन की 8 घंटे की देरी पर उठाए सवाल

Google source verification

अजमेर. अजमेर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के लिए अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंची यात्री सुविधा समिति सदस्यों के समक्ष गुरुवार को एक यात्री का गुस्सा फूटा। यात्री प्रतीक्षालय कक्ष में अहमदाबाद के थानागढ़ निवासी फिरोज मुसाभाई कलाडिया ने कहा कि ट्रेनों का कोई निश्चित समय नहीं है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान होते हैं। फिरोज ने बताया कि वह दो दिन पहले दरगाह जियारत के लिए पत्नी के साथ अजमेर आया। योगा एक्सप्रेस ट्रेन की गुरुवार सुबह 5.55 बजे का रिटर्न टिकट था। वह रेलवे स्टेशन पर 8 घंटे से बैठा परेशान हो रहा है। घर पर बूढी मां अकेली हैं। उन्हें घर जाकर दवा देनी थी, लेकिन ट्रेन की देरी के कारण घर और परिवार के सारे काम बाधित हो गए। समिति सदस्य उच्च स्तर पर बातचीत कर ट्रेनों की आवाजाही के समय में सुधार का आश्वासन देते हुए आगे निकल गए।
यात्री सुविधा समिति सदस्य सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। समिति सदस्य भजनलाल शर्मा, छोटू भाई, एकनाथ पाटील, कैलाश लक्ष्मण वर्मा, अभिजीत दास, बिचित्र नारायण कलिता एवं दिलीप कुमार मलिक ने स्टेशन पहुंचे। उन्होंने केंटीन पर पानी की बोतलों पर अंकित तिथि को देखा और संचालकों को पैकिंग खाद वस्तुओं की एक्सपायरी तिथि का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।

टपकते नल देख जताई नाराजगी
समिति सदस्यों ने टॉयलेट में टपकते नल देखकर नाराजगी जताई। इसे तुरंत बदलने के निर्देश भी दिए।

सुधार की मांग

निरीक्षण से पूर्व समिति सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर समस्याएं जानी। उप महापौर नीरज जैन ने स्टेशन परिसर में आने वाले होटल और रेस्टोरेंट आदि के लपकों पर रोक लगाने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार के साथ ही दोनों सेटेलाइट स्टेशनों से ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मांग की। डीएफसीसी की ओर से बनाए जा रहे आरओबी निर्माण में देरी होने, अंडरपास में बारिश के दिनों में पानी भरने एवं आमजन को आवागमन में परेशानी की बात कही। बैठक में भाजपा शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, अरविंद यादव, राजकुमार लालवानी, पार्षद रणजीत सिंह व श्रवण कुमार ने भी समस्याएं रखी।
स्टेशन पर देखी यात्री सुविधाएं
समिति सदस्यों ने वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही खानपान इकाइयों, वाटर बूथ तथा सफाई व्यवस्थाएं भी देखी और सुधार के निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत आदि मौजूद रहे। छह सदस्यीय टीम अजमेर मंडल के आबूरोड, फालना, जवाली, रानी एवं मारवाड़ से होते हुए अजमेर पहुंची। इसके बाद टीम पुष्कर के लिए रवाना हो गई।