
revenue board
राजस्व मंडल अध्यक्ष का सेवानिवृति पर अभिनंदन
अजमेर. राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए सजगता, संयम, सहजता एवं निर्मलता के गुणों को आत्मसात करने की जरूरत है। सिंह बुधवार को राजस्व मंडल सभागार में आयोजित स्वयं की सेवानिवृति पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कर्मक्षेत्र में सफलता के लिए सदाशयता एवं सहजता के गुणों को आधार बनाने की आवश्यकता है बगैर किसी को कष्ट पहुंचाए सर्वकल्याणकारी सोच के साथ कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
हम परस्पर सांस्कृतिक धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करें। सौहार्द एवं सहयोग से स्वस्थ परिवेश की स्थापना करें। समारोह में तहसीलदार शंकर लाल बलाई एवं जमादार हेमा का भी स्मृति चिह्न एवं गीता भेंट कर अभिनंदन किया गया।
समारोह में मंडल निबंधक महावीर प्रसाद, सदस्य सुरेंद्र माहेश्वरी, अविनाश चौधरी, भंवर सिंह सांदू, भवानी सिंह पालावत, महेंद्र लोढ़ा, कमला अलारिया, आरआरटीआई निदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, अति. निबंधक प्रिया भार्गव, उप निबधक सुनीता यादव एवं सलीम खान वित्तीय सलाहकार शैलेंद्र परिहार, सांख्यिकी निदेशक बीना वर्मा, अमित शर्मा,सुधीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सिंह ने 4 अगस्त 2021 को मंडल अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। इससे पूर्व राजस्व बार के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बरार व सचिव भियांराम चौधरी ने बार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सिंह का अभिनंदन कर उनके कार्यकाल की सराहना की।
Published on:
31 Jul 2024 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
