अजमेर में संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रोगियों की संख्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है। इनमें मौसमी बीमारियों जैसे खांसी,जुकाम, बुखार से पीडि़त रोगियों की संख्या काफी ज्यादा है।
सर्दी के चलते प्रदेश में जहां स्वाइन फ्लू कहर बरपा रहा है। वहीं अजमेर के संभागीय अस्पताल में मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल में रोज सुबह आउटडोर शुरू होने
के साथ ही चिकित्सकों के कमरों के बाहर मरीजों की लाइन लग जाती है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है। मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं भर्ती होने वाले मरीजों का भी यही हाल है। हालांकि चिकित्सा विभाग के लिए राहत की बात यह है कि गत दिनों जेएलएन अस्पताल में 12 स्वाइन फ्लू संदिग्ध रोगियों के स्वाब के नमूने जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए। इनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।