अजमेर .राजस्थान पत्रिका का बर्ड फेयर(bird fair 2020) आज शुरू हो गया। बर्ड फेयर में सैकड़ों स्कूली और नर्सिंग छात्र पहुँचे है छात्रों के लिये चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी शीट पर पक्षियों और पर्यावारण से संबंधित चित्र उकेरेगे। पत्रिका का यह बर्ड (patrika bird fair ) फेयर तीन दिन तक आयोजित होगा। फेयर में महापौर धर्मेंद्र गहलोत, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह रलावता, जिला कांग्रेस अध्य्क्ष विजय जैन, महिला कांग्रेस अधयक्ष सबा खान, बर्ड कंज़रवेटिव सोसायटी के महेंद्र विक्रम सिंह, पक्षी विशेषज्ञ के के शर्मा कार्यक्रम में पहुँच चुके है।सभी अतिथिगण का मंच पर स्वागत किया गया ।