अजमेर. प्राकृतिक सौंदर्य एवं इतिहास को समेटे बारादरी और आनासागार झील (anasagar lake)की लहरों के साथ कलरव करते परिन्दों (migratory birds) की साक्षी में राजस्थान पत्रिका, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को चतुर्थ बर्ड फेयर 2020 का आगाज शानदार अंदाज में हुआ। उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ शहरवासी, छात्र-छात्राएं (students)जुटे। बर्ड फेयर के दूसरे दिन महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (mdsu)में राजस्थान पत्रिका के बर्ड फेयर(patrika bird fair) के तहत तैयार की गई रंगोली ।
Read More : Patrika Bird Fair 2020 : सुर्ख धूप में परिन्दों का कलरव, शहरवासी रोमांचित
बर्ड फेयर के दूसरे दिन (18.1.2020) के कार्यक्रम
सुबह 10 बजे: बर्ड वॉचिंग -एसटीपी के पास चौपाटी।
दोपहर 12 बजे: महर्षि दयानन्द सरस्वती विवि में संगोष्ठी।
अपराह्न 4 बजे: गौरव पथ (शिवमंदिर के पास ) चौपाटी पर टॉक शो व संगोष्ठी।
Read More: Patrika 4th Bird Fair 2020: सर्द मौसम में गर्मजोशी से रंग बिखेरते कलाकार ,देखें वीडियो