22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Impact: तारागढ़ पर बनेगा रोप-वे, कैफेटेरिया, टूरिस्ट उड़ेंगे हैलीकॉप्टर में

राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने किले में जायरीन और पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई है।

2 min read
Google source verification
तारागढ़ पर बनेगा रोप-वे, कैफेटेरिया, टूरिस्ट उड़ेंगे हैलीकॉप्टर में

तारागढ़ पर बनेगा रोप-वे, कैफेटेरिया, टूरिस्ट उड़ेंगे हैलीकॉप्टर में

रक्तिम तिवारी.

डेढ़ हजार साल पुराने तारागढ़ किले की सूरत बदलने की तैयारी है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम किले तक आवाजाही के लिए रोप-वे, पुराने रेलवे क्वार्टर में कैफेटेरिया और पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का प्रस्ताव राज्य और केंद्र को भेजेगा। साथ ही यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के प्रयास भी होंगे।

50 से ज्यादा झेले हैं युद्ध

चौहान काल का 1400 साल से भी ज्यादा पुराना तारागढ़ किला 2855 फीट ऊंची अरावली पहाड़ी पर बना है। यह 50 से ज्यादा युद्धों का गवाह रहा है। किले में प्रवेश के लिए बड़े पीर होते हुए पैदल रास्ता बदहाल है। कई जगह कच्चा तो कई जगह सीढि़यां टूटी हैं। परकोटा जगह-जगह से टूट रहा है। दीवारें दरक रही हैं। पानी के लिए बनाई तीन बावडि़यां बर्बाद हो रही हैं। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने 1 दिसंबर के अंक में तारागढ़ : दरक रहा दुर्ग शीर्षक से विशेष पेज प्रकाशित किया। इसके बाद राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने किले में जायरीन और पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई है।

पर्यटकों के लिए रोप-वे सेवा

दरगाह स्थित अढाई दिन के झोंपड़े अथवा पृथ्वीराज चौहान स्मारक से तारागढ़ पहाड़ी तक राेप-वे बनेगा। सरकार ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। रोप-वे से पर्यटक-जायरीन अरावली पर्वतमाला की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे। सेल्फी पॉइंट और अन्य सुविधाओं का विकास कराया जाएगा। रोप-वे का कामकाज जल्द शुरू होगा।

बनाएंगे कैफेटेरिया-रूम

ब्रिटिशकाल में 18वीं शताब्दी के रेलवे क्वार्टर को आरटीडीसी लीज पर लेगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा गया है। क्वार्टर में कैफेटेरिया-रेस्टोरेंट के साथ रुकने के लिए सुविधायुक्त रूम बनाए जाएंगे। इससे जायरीन और पर्यटकों को सुविधा होगी।

हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सर्वे

आरटीडीसी पुष्कर, खाटूश्याम, उदयपुर, सवाईमाधोपुर में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा। इसमें तारागढ़ रूट को शामिल करने के लिए एयर कम्पनियाें की तकनीकी टीम सर्वेक्षण करेगी। तारागढ़ और इसके आस-पास के स्थानों का चयन कर टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

ऐतिहासिक तारागढ़ किले को पर्यटन केंद्र बनाया जा सकता है। मैं खुद तारागढ़ का निरीक्षण करूंगा। रेलवे के क्वार्टर को लीज पर लेने के लिए रेलमंत्री को प्रस्ताव भिजवा चुके हैं। स्वीकृति मिलते ही यहां कैफेटेरिया और रूम बनाए जाएंगे। रोप-वे का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। कामकाज जल्द शुरू होगा। पुष्कर हेलीकॉप्टर सेवा को तारागढ़ से जोड़ने को लेकर सर्वेक्षण कराया जाएगा।

धर्मेन्द्र राठौड़, चेयरमैन, आरटीडीसी