
अजमेर . राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत विश्व कला दिवस पर रविवार को राजस्थान पत्रिका, नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परिन्डा सजाओ प्रतियोगिता में नन्हें कलाकारों, युवाओं एवं महिलाओं ने अपनी कला का जलवा बिखेरा।
उनके मन में पक्षियों के प्रति प्रेम, दिमाग में बेहतर कला के प्रदर्शन के मंथन ने कला को पंख लगा दिए। परिन्दों को पानी पिलाने के लिए परिन्डों पर कलाकारी देख हर कोई स्तब्ध हो गया। किसी ने पक्षी संवद्र्धन का संदेश दिया तो किसी ने प्रकृति संरक्षण का उकेरा। राजस्थानी लोककला का पुट भी और पारंपरिक रंगों का समावेश भी मन को प्रफुल्लित कर रहा था।बर्ड फेयर 2018 के द्वितीय चरण में पत्रिका की ओर से चलाई जा रही 'हर आंगन में हो परिन्डाÓ मुहिम के तहत रीजनल कॉलेज के सामने स्थित चौपाटी पर परिन्डा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रतिभागियों को परिन्डे, ब्रश एवं रंग उपलब्ध कराए गए।
इसमें बच्चों, युवक-युवतियों के साथ महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पक्षियों के इन परिन्डों को आकर्षक रंगों से सजाया और पक्षियों के प्रति प्रेम एवं उन्हें गर्मी में पानी एवं दाना उपलब्ध कराने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ. अनुपम भटनागर, कला व्याख्याता डॉ. अर्चना व डॉ. ऋतु शिल्पी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। लोक कला संस्थान के संजय सेठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
चौपाटी पर तीन घंटे तक लगातार बैठकर प्रतिभागियों ने परिन्डे सजाए, इनमें से निर्णायक मंडल ने प्रथम 10 का चयन किया। विजेता प्रतिभागियों को नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपायुक्त ज्योति ककवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल.के.नेपालिया ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। दूसरी प्रतियोगिता के तहत घर से परिन्डे सजाकर लाने वाले प्रतिभागियों में से निर्णायक मंडल ने प्रथम तीन का चयन किया। उन्हें अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब के प्रांतपाल सतीश बंसल, राजेन्द्र गांधी सहित कई लोग मौजूद रहे। राजस्थान पत्रिका अजमेर के सम्पादकीय प्रभारी उपेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
परिन्डों पर कलाकृति के संग ली सेल्फीप्रतिभागियों की ओर से परिन्डों पर बनाई गई कलाकृतियों एवं सजे परिन्डों के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। सभी ने राजस्थान पत्रिका, निगम व एडीए की इस पहल को सराहा।
डॉ. नेपालिया ने की कम्प्यूटर से आंखों की जांच
प्रतियोगिता स्थल पर शहर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ.एल.के.नेपालिया ने बच्चों, महिलाओं एवं आमजन की आंखों की जांच कर परामर्श दिया। कम्प्यूटर से आंखों की जांच की गई। इसी तरह दीपमाला पागारानी हॉस्पिटल की टीम ने ब्लड शुगर की जांच की।
कलाकारों ने रखी खुला रंगमंच की मांगकार्यक्रम में कलाकार अनुपम भटनागर, डॉ.अर्चना, डॉ.ऋतु शिल्पी, संजय सेठी आदि ने महापौर धर्मेन्द्र गहलोत से जयपुर के जवाहर कला केंद्र की तरह अजमेर में भी कलाकारों को खुला रंगमंच व कला दीर्घा उपलब्ध कराने की मांग की जहां पर शहर के कलाकार, रंगकर्मी, साहित्यकार आदि अपनी गतिविधियों को संचालित कर सकें। वहां पर नाट्य मंचन, प्रदर्शनी आदि का आयोजन हो सके।
इस पर महापौर गहलोत ने उनसे कहा कि इसके लिए नगर निगम कलाकारों का पूरा सहयोग करेगा। इस कार्य के लिए कलाकार स्वयं आगे आएं और कुछ स्थान चिंहित कर निगम को बताएं। एडीए करेगा और विकास कार्यकार्यक्रम में एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने कहा कि चौपाटी के विकास के लिए एडीए और कार्य करेगा। शहर के विकास के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एडीए हमेशा सहयोग करेगा।
घर से पॉट सजाकर लाने वाले ये रहे विजेता :
अल्का शर्मा प्रथम, आकांक्षा जैन द्वितीय एवं आकांश शर्मा तृतीय रहीं।
इनके परिन्डों को किया पुरस्कृत : ध्रुव शर्मा, गुंजन खेमानी, अंकित गुप्ता, प्रियंका खण्डेलवाल, सलोनी शर्मा, सीमा सुतैल, आयुषी, खुशबू, विक्रम, अनिरुद्ध प्रथम दस में विजेता चुने गए।
इनका रहा सहयोग : मीनाक्षी मंगल , प्रियंका सेठी, संजय शर्मा, अनिल जैन, नीलू दोसी, राशि जैन, स्मिता ओझा का सहयोग रहा।
Published on:
16 Apr 2018 11:23 am
