
Patwari Recruitment
अजमेर. पटवार सीधी भर्ती -2021 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्व मंडल को स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के अनुसार ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन की तिथि तक जारी किया हुआ मान्य होगा। अत: पटवार सीधी भर्ती -2021 में अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन की तिथि से पूर्व का जारी किया हुआ प्रस्तुत करता है तो उसे मान्य किया जाए।
यह आ रही थी विसंगति
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र किस तिथि तक जारी किया हुआ मान्य किया जाए। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से परिपत्र 20 जनवरी 2022 द्वारा निर्देश दिए हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र किसी भी भर्ती में उस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तक जारी किया हुआ होना आवश्यक है। कार्मिक विभाग का उक्त परिपत्र 20 जनवरी 2022 को जारी किया गया है। पटवार सीधी भर्ती -2021 की विज्ञप्ति दिनांक 17 जनवरी 2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 8 जुलाई 2021 को जारी की गई थी।
परिपत्र भूतलक्षी प्रभाव से लागू नहीं किया
संशोधित विज्ञप्ति में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है। कार्मिक विभाग का परिपत्र पटवार सीधी भर्ती - 2021 की विज्ञप्ति के बाद का है। कोई भी परिपत्र भूतलक्षी प्रभाव से लागू नहीं किया जाता है। परिपत्र जिस तिथि को जारी किया जाता है उस तिथि से ही लागू माना जाता है।यह भी उल्लेखनीय है कि पटवार सीधी भर्ती -2021 की विज्ञप्ति 17 जनवरी 2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति 8 जुलाई 2021 में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तक जारी किया हुआ होना आवश्यक है।
राजस्व मंडल को भेजी थी सूची
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए 11 हजार 339 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कर सूची राजस्व मंडल को भेजी है। पिछले दो दिनों से राजस्व मंडल में दस्तावेज सत्यापन जारी है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र दस्तावेज को लेकर परिपत्र के अनुसार विसंगति सामने आई है।
विप्र कल्याण बोर्ड ने लिखा पत्र
राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने राजस्व मंडल अध्यक्ष को पटवारी भर्ती परीक्षा - 2020 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र की विसंगति दूर करने के लिए पत्र लिखा था। पटवारी भर्ती के अभ्यार्थियों को आवेदन के समय ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में छूट देते हुए वर्तमान प्रमाण पत्र को मानते हुए उनको चयन सूची में शामिल करने की मांग की गई थी।
दस्तावेजों की जांच जारी
राजस्व मंडल में पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्याथियों के दस्तावेजों की मंगलवार को दूसरे दिन भी जांच की गई।
Published on:
23 Feb 2022 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
