20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो…पानी की किल्लत पर भड़के लोग, दफ्तर में मटके फोड़े

गंज कार्यालय में क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन

Google source verification

अजमेर. कम जलापूर्ति से परेशान देहली गेट, पुरानी बकरा मंडी के निवासियों ने मंगवार को महावीर सर्किल स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। लोगों ने कार्यालय में मटके फोड़े। लोगों ने जलापूर्ति में सुधार नहीं होने पर विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी। कम प्रेशर और अपर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने पर देहली गेट, पुरानी बकरा मंडी के बाशिंदों का सब्र मंगलवार को टूट गया। उन्होंने महावीर सर्किल स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कार्यालय में ही मटके फोड़कर आक्रोश जताया।
नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
क्षेत्रवासी चंदा ने बताया कि तीन से पांच दिन तक इलाके में जलापूर्ति नहीं होती है। महज 10-15 मिनट भी पानी नहीं मिल रहा। पांच-छह साल से विभाग को लगातार शिकायतों के बावजूद जलापूर्ति में सुधार नहीं हो रहा।
हैंडपम्प से भरना पड़ता पानी
रिंकू ने बताया कि कम जलापूर्ति के कारण टैंक नहीं भरते। कई बार हैंडपम्प से पानी भरना पड़ता है। लाइनमैन और विभाग में संपर्क करने पर जलापूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया जाता है। फिर भी अपेक्षित पानी नहीं मिल रहा है।

बांध में भरपूर पानी, लोग परेशान
फिरोज खान ने कहा कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी है। इसके बावजूद 72 से 96 घंटे में जलापूर्ति हो रही है। पुरानी बकरा मंडी-झूलेलाल मंदिर इलाके में कई घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। नलों में गंदे पानी की सप्लाई, लाइनों के टूटने की समस्या का कोई समाधान नहीं है।