13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुविधा हटने से लोगों को रास नहीं आ रहे बंद हुए अवैध कट

राष्ट्रीय राजमार्ग पर परबतपुरा बायपास व माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बंद किए अवैध कट

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 23, 2023

सुविधा हटने से लोगों को रास नहीं आ रहे बंद हुए अवैध कट

सुविधा हटने से लोगों को रास नहीं आ रहे बंद हुए अवैध कट

अजमेर. माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कट को बंद करना व्यापारी व क्षेत्रवासियों को नागवार गुजर रहा है। व्यापारी राजमार्ग पर कट नहीं होने से परेशानी बताकर हादसे होना बता रहे हैं। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने हाईवे के सभी अवैध कट आगामी दिनों में पूर्णतया बंद करने का इरादा जताया है।

बढ़ रहा विरोध

राष्ट्रीय राजमार्ग पर परबतपुरा बायपास चरनाल पेट्रोल पम्प व माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र का कट बंद करने से विरोध बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिया के नीचे माखूपुरा चौराहा की यातायात व्यवस्था अनुकूल नहीं है। जिससे रोजाना जाम के हाालत बन जाते हैं। विरोध के बावजूद एनएचएआई ने की ओर से चरनाल पेट्रोल पम्प कट को स्थायी व औद्योगिक क्षेत्र के कट को अस्थायी रूप से बंद किया है। बीते 3-4 दिन से औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले बड़े वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सेदरिया पर बढ़ेगा दबाव

क्षेत्रवासियों ने बताया कि दोनों कट बंद होने से सेदरिया चौराहे पर दबाव बढ़ने से बड़ा हादसा हो सकता है। 200 मीटर का जाम अब 2 किमी. तक लगने लगा है। सात मीटर चौड़ी सर्विस लेन पर दबाव बनने से पैदल व दुपहिया वाहन चालकों पर खतरा है।

आंदोलन की चेतावनी

क्षेत्रवासी व औद्योगिक संगठनों ने जिला कलक्टर से प्रकरण में संज्ञान लेने की मांग करते हुए कट खुलवाने की बात कहते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

भिड़ गए ट्रक-टवेरा-ट्रेलर

माखुपुरा व परबतपुरा चरनाल पेट्रोल पम्प कट बंद करने से सोमवार को आदर्शनगर थाने के निकट हादसा पेश आया। आदर्शनगर थाने से कुछ दूसरी पर स्थित कट से भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ते ही सोमवार शाम को एक ट्रेलर, ट्रक और टवेरा में टक्कर हो गई। हालांकि पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

कट बंद होंगे तो रुकेंगे हादसेसड़क दुर्घटना में देश में सालाना 2 लाख लोग जान गंवा रहे हैं। इसमें अवैध कट, ओवर स्पीड समेत कई कारण हैं। अजमेर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिकांश कट बंद कर दिए हैं। करीब 12-13 किमी. के कट शेष हैं। आगामी दिनों में बंद कर दिए जाएंगे। कट बंद होंगे तभी हादसे रोके जा सकते हैं।

महावीर सिंह, क्षेत्रीय अधिकारीएनएचएआई जयपुर