
नींव के मुहूर्त में जन-जन की जुड़ेगी भावना
अजमेर. बी,के, कौल नगर अजमेर में महावीर भवन (पांडाल) के निर्माण में जन-जन की भावना को ध्यान रखते हुए नींव के मुहूर्त कार्यक्रम में नई पहल की गई है। समाज के प्रबुद्धजन के साथ सर्व समाज के लोगों का भी जुड़ाव एवं भावना बढ़ाने की पहल की गई है।
अजमेर में शनिवार को नींव के मुहूर्त का आयोजन किया जा रहा है। श्रावक संघ के संघपति विनोद ढ़ाबरिया के अनुसार इस अवसर पर जन-जन के आस्था केन्द्र, पूज्य गुरूदेव मरूधर केसरी मिश्रीमल जी म.सा, लोकमान्य संत शेरे राजस्थान पूज्य गुरूदेव श्री रूपचंद जी म.सा एवं पूज्य गुरूदेव सुकन मुनि जी म.सा के आज्ञानुवतिॅ युवा तपस्वी मुकेश मुनि जी म.सा आदि ठाणा 5 के सानिध्य एवं संघ सदस्यों की उपस्थिति में भवन की मुहूर्त शिला रखी जाएगी। संघ के मंत्री भागचंद मांडोत ने बताया कि मुहूर्त शिला के लाभार्थी स्वर्गीय चिरंजीलाल कर्नावट की पुण्य स्मृति में धर्मपत्नी पारस कंवर एवं उनके पुत्र ताराचंद, राजेंद्र कुमार, सुभाष कर्नावट परिवार है।
यह रहेगा आकर्षण
सभी श्रावक श्राविकाएं जन- जन की धार्मिक आस्था के केंद्र महावीर भवन की भव्य इमारत की नींव मे आधारशिला रखकर इस स्वर्णिम क्षण का साक्षी बन जाएगा। इस प्रकल्प से जन- जन की भावना सीधे इमारत की नींव से जुड़ जाएगी। नींव मुहूर्त के पूर्व सुबह सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा। बाद में नींव मुहूर्त और उसके बाद प्रवचन होगा।
Published on:
01 Dec 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
