
निकटवर्ती ग्राम कुम्हारिया में देवनारायण मंदिर परिसर स्थित देवजी की बनी में खुदाई के दौरान नौ दुर्लभ ईंटें निकली हैं। क्षेत्र के राजीव वैष्णव ने बताया कि गुर्जर समुदाय के लोगों ने प्राचीन परम्परा के अनुसार अपने इष्टदेव भगवान देवनारायण को मांगलिक कार्य के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान खुदाई के दौरान नौ दुर्लभ ईंटें निकलीं।
इससे गुर्जर समुदाय के लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए हर्ष जताया। गुर्जर समुदाय की परम्परा के अनुसार बताया जाता है कि ऐसी मूर्तियां इससे पहले अजमेर स्थित नाग पहाड़ में निकला करती थीं।
उसके पश्चात रविवार को ग्राम कुम्हारिया स्थित देवजी की बनी में ऐसी ईटें निकली हैं। इस मौके पर गुर्जर समुदाय के लोगों ने खुदाई के दौरान निकली दुर्लभ ईंटों की विशेष पूजा-अर्चना की।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
