ब्यावर. शारदीय नवरात्र पर गुरुवार को दूसरे दिन भी शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरो में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। डूंगरी रोड स्थित श्री ज्वाला मुखी देवी मंदिर, आशापुरा माता धाम, नीलकंठ स्थित वैष्णोदेवी धाम, दादीधाम, सूरजपोल गेट स्थित काली माता मंदिर, नीमगढ़ स्थित बायां सा मंदिर, गहलोत कॉलोनी स्थित सातों बायांसा माताजी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना व आरती के कार्यक्रम हुए। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखे। बालिकाओं व महिला वर्ग में उत्साह दिखाई देखा गया। इस दौरान शहर मेें विभिन्न जगहों पर हो रहे गरबा रास में देर रात तक डांडियों की खनक सुनाई दी।