23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Peoples choice-भेजे हमें अपना एक मिनट का विडियो, बताएं अजमेर को किस तरह बनना चाहिए नए साल में स्मार्ट

विडियो बनाकर हमें वॉट्सएप नंबर 9829266760 पर भेज सकते हैं। वीडियो को अजमेर पत्रिका फेसबुक पेज पर अपलोड भी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Smart City ajmer

Smart City ajmer

अजमेर में स्मार्ट सिटी, हृदय और अन्य योजनाओं और नई संभावित परियोजनाओं के तहत कार्य चल रहे हैं। कुछ कामकाज नए साल यानि 2018 में प्रारंभ होने वाले हैं। जिस तरह अजमेर को स्मार्ट बनाने को लेकर शहरी विकास मंत्रालय, अजमेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने योजनाएं बनाई हैं, उनको लेकर शहर के स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी के युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राओं और हर तबके के लोगों को काफी उत्सुकता है।

शहर किस तरह और कैसे स्मार्ट बनेगा, भविष्य में यहां क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, अंदरूनी और बाहरी इलाकों में विकास कार्यों की रूपरेखा को लेकर सबके मन में हजारों सवाल तैर रहे हैं। इसको लेकर ही राजस्थान पत्रिका और पत्रिका डॉट कॉम आपको भी स्मार्ट सिटी से जोडऩे जा रहा है।

नए साल में आप अजमेर को किस तरह स्मार्ट बनते और बदलाव देखना चाहते हैं, इसको लेकर अपनी बात/सुझाव एक मिनट का विडियो बनाकर हमें वॉट्सएप नंबर 9829266760 पर भेज सकते हैं। चुनिंदा सुझाव/विचारों वाले वीडियो को अजमेर पत्रिका फेसबुक पेज पर अपलोड भी किया जाएगा। इससे अजमेर को देश के मेट्रो और बेहतरीन संसाधनों वाला शहर बनाया जा सकेगा।

शहर में नगर वन उद्यान, नई आनासागर चौपाटी और अन्य निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। अजमेर भी मेट्रो सिटी या जयपुर , बेंगलूरू, पुणे, हैदराबाद, भोपाल, चंडीगढ़ जैसा बन सकता है। यहां पर्यटकों, आम लोगों, नौजवानों, बुजुर्गों के लिए शहर में अलग-अगल जगह हाइटेक पब्लिक लाइब्रेरी, फाइव या सेवन स्टार होटल, बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, तारागढ़-मदार साहिब तक रोप-वे, एयरपोर्ट जाने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से सीधी बस या टैक्सी की कनेक्टिविटी और सुविधाओं का विस्तार हो सकता है। आपको लगता है, कि शहर में इससे भी कहीं बेहतर सुविधाएं हो सकती हैं, तो उन्हें शेयर कर सकते हैं।

जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर , जोधपुर और अन्य शहरों की तुलना में मेडिकल सुविधाओं के मामले में किस तरह अजमेर को आगे बढ़ाया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल में नए विभागों की स्थापना, जेएलएन हॉस्पिटल का विस्तार, रोबोटिक और हाइटेक सर्जरी, स्पशेल हार्ट, ऑर्थोपेडिक, कैंसर हॉस्टिपल की स्थापना हो सकती है। नए साल और आने वाले वर्षों में किस तरह शहर को टेक्नोफे्रंडली, सीमांध्र की प्रस्तावित राजधानी अमरावती की तरह पूरा शहर वाई-फाई, वाटर सेविंग, ईको-फे्रंडली सिटी बनाया जा सकता है। इसको लेकर टेक्नोक्रेट्स, नौजवान और इंजीनियर्स अपना सुझाव दे सकते हैं।