scriptअरे ये क्या, students तो नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे | pics of students neglect all rules and regulation | Patrika News
अजमेर

अरे ये क्या, students तो नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे

कुछ यूं students ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

अजमेरAug 23, 2017 / 08:08 pm

सोनम

pics of students neglect all rules and regulation

यूं तो सभी कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव कराने की बात कही है। लेकिन यह बातें और कायदे-कानून हवा में उड़ते दिखे। विश्वविद्यालय परिसर के सामने थडिय़ों पर अनाधिकृत पोस्टर चिपके रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन, पुलिस ने इन्हें नहीं हटवाया। यही हाल कॉलेज के आसपास के इलाकों में नजर आया। इसके अलावा सड़कों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जमकर पेम्पलेट उड़ाए।

Hindi News / Ajmer / अरे ये क्या, students तो नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे

ट्रेंडिंग वीडियो