20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PIE Summer Camp: पत्रिका समर कैंप में हुनर को निखार रहे ट्रेनर्स

खासतौर पर बच्चों और युवाओं को टेलेंट को बढ़ावा देना चाहिए। इससे उन्हें कॅरिअर में भी फायदा मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
PIE Summer Camp: Trainers trained Ajmer citizens

PIE Summer Camp: पत्रिका समर कैंप में हुनर को निखार रहे ट्रेनर्स

अजमेर में राजस्थान पत्रिका और बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सहयोग से महात्मा गांधी स्कूल बालूपुरा पुलिस लाइंस में समर कैंप लगाया जा रहा है। इसको लेकर बच्चों, महिलाओं, युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। डांस, एरोबिक्स, ड्राइंग-पेंटिंग, फोटोग्राफी, मेहंदी, मांडणा-रंगोली और अन्य कोर्स में लोगों का रुझान कायम है।

पत्रिका के समर कैंप में ट्रेनर्स हुनर को निखार रहे हैं। उनका मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा होती है। केवल उसे प्रशिक्षण और दिशा देने से कामयाबी तक पहुंचाया जा सकता है। खासतौर पर बच्चों और युवाओं को टेलेंट को बढ़ावा देना चाहिए। इससे उन्हें कॅरिअर में भी फायदा मिल सकता है।

करें छुट्टियों का सदुपयोग

वर्तमान में ग्रीष्म काल का सदुपयोग करने के लिए बच्चों का कला के प्रति रुझान बढ़ रहा है l क्योंकि आगे चलकर कला के द्वारा ही नए नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाना आसान होता है l अतः इस शिविर में अभिभावकों का रुझान पेंटिंग सिखाने में अधिक है बच्चों को पेंसिल शेडिंग, कलरिंग, और भारत की विभिन्न पारंपरिक लोक कलाओ को सिखाया जा रहा है l बच्चों को रंगो द्वारा नई नई कलाकृतियों का निर्माण करना आसान तकनीक से सिखाया जा रहा है l

छवि दगदी

एक्सरसाइज शरीर के लिए बहुत ज़रूरी

एक्सरसाइज अपने शरीर के लिए बहुत ज़रूरी होती हैं और आजकल के बच्चे ही ऐक्टिव नहीं हैं क्योंकि टीवी मोबाइल फ़ोन ने बच्चो का ध्यान भटका रखा हैं इसीलिए बच्चो का फ़िज़िकल ऐक्टिव होना बहुत ज़रूरी है इसी वजह से हमने बच्चो के लिये समर कैंप लगाया है ताकि बच्चे ख़ुश भी रहे और स्पूर्ति भी रहे
समीक्षा शर्मा ऐरोबिक्स एंड ज़ुम्बा ट्रेनर आस्था वूमेन फाउंडेशन