PIE Summer Camp: पत्रिका समर कैंप में हुनर को निखार रहे ट्रेनर्स
अजमेरPublished: May 27, 2023 08:47:03 am
खासतौर पर बच्चों और युवाओं को टेलेंट को बढ़ावा देना चाहिए। इससे उन्हें कॅरिअर में भी फायदा मिल सकता है।


PIE Summer Camp: पत्रिका समर कैंप में हुनर को निखार रहे ट्रेनर्स
अजमेर में राजस्थान पत्रिका और बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सहयोग से महात्मा गांधी स्कूल बालूपुरा पुलिस लाइंस में समर कैंप लगाया जा रहा है। इसको लेकर बच्चों, महिलाओं, युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। डांस, एरोबिक्स, ड्राइंग-पेंटिंग, फोटोग्राफी, मेहंदी, मांडणा-रंगोली और अन्य कोर्स में लोगों का रुझान कायम है।