21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

सद्दों के जुलूस में आशिकाने हुसैन ने यूं खेला अखाड़ा,देखें वीडियो

www.patrika.com/ajmer-news

Google source verification

अजमेर. मंगलवार को सद्दों का जुलूस निकला ।अदरकोट पंचायत के ऑडिटर एसएम अकबर ने बताया कि सद्दों का जुलूस जोहर की नमाज के बाद दोपहर 2.30 बजे लंगरखाना से रवाना हुआ। यह जुलूस दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट, कमानी गेट होते हुए अंदरकोट स्थित हताई तक जाएगा। इस दौरान सात बार तोप दागी जाएगी। इसमें कई युवक हैरत अंगेज कारनामें दिखाते हुए चलेंगे।

 

मेहंदी पेश

मोहर्रम की सात तारीख मंगलवार को मेहंदी की रस्म अदा की । अकीदतमंद मेहंदी को सजा कर लाएं और ताजिया शरीफ पर पेश की । हजरत इमाम हसन के बेटे हजरत कासिम दुल्हा बने हुए कर्बला में शहीद हुए, इसलिए उनकी याद में मेहंदी की रस्म अदा की जाती है। रात 9 बजे दरगाह के निजाम गेट से मेहंदी का जुलूस रवाना