मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर). टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि मैंने राजस्थान के लोगों के लिए जो सपने देखे उनको पूरा करने के लिए और कुछ करने की जरूरत है। यह बात उन्होंने गुरुवार को अजमेर से किशनगढ़ पहुंची जन संघर्ष यात्रा के दौरान मुख्य चौराहा पर आमजन को संबोधित करते हुए कही। पायलट ने कहा कि मैंने हमेशा मुद्दे की बात कही है और अपनी जुबान पर हमेशा लगाम रखी और कभी संयम नहीं खोया। मुझे लोगों ने क्या क्या नहीं कहा लेकिन मेरी जुबान से एक शब्द बुरा नहीं निकला। इस दौरान पायलट ने भ्रष्टाचार के मामले कार्रवाई नहीं करने पर मुख्यमंत्री को कठघरे में भी खड़ा किया।
समर्थकों संग किया तोलामाल कूच
अजमेर से रवाना हुए जन संघर्ष यात्रा के साथ पायलट अपने समर्थकों की भीड़ के साथ शाम 5 बजे किशनगढ़ परासिया पहुंचे। किशनगढ़ में प्रवेश के दौरान राजू गुप्ता, जगदीपसिंह गुर्ज समेत अन्य कई स्थानीय नेताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया। इसके बाद जन संघर्ष यात्रा मुख्य मार्ग परासिया से रवाना होकर मुख्य चौराहा पहुंची और यहां पर पायलट ने आमजन को सम्बोधित किया। यहां से पायलट कार में सवार होकर तोलामाल के लिए रवाना हो गए। इस बीच कई जगह जन संघर्ष यात्रा का स्वागत किया गया। अग्रसेन सर्किल के पास राकेश शर्मा ने भी अपने समर्थकोंं के साथ पायलट का स्वागत किया।