8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान: औद्योगिक क्षेत्र को बनाएंगे ग्रीन बैल्ट. .हजारों पेड़ लगाने की शुरुआत

– ‘राजस्थान पत्रिका’ व रीको का अभियान, उद्यमी बनाएंगे हरित क्षेत्र – पहले चरण में एक हजार पौधे लगाने का संकल्प, 10 हजार बड़े पौधों का लक्ष्य अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को पालरा औद्योगिक क्षेत्र ग्रीन बैल्ट में पौधरोपण किया गया। रीको औद्योगिक क्षेत्र को ग्रीन बैल्ट बनाए जाने की […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 08, 2024

plantation palra

plantation palra

- ‘राजस्थान पत्रिका’ व रीको का अभियान, उद्यमी बनाएंगे हरित क्षेत्र

- पहले चरण में एक हजार पौधे लगाने का संकल्प, 10 हजार बड़े पौधों का लक्ष्य

अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को पालरा औद्योगिक क्षेत्र ग्रीन बैल्ट में पौधरोपण किया गया। रीको औद्योगिक क्षेत्र को ग्रीन बैल्ट बनाए जाने की कड़ी के प्रथम चरण में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई।रीको अजमेर इकाई के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गुरदीप सिंह, लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दशरथ सिंह तंवर तथा पालरा इकाई अध्यक्ष राजेश बंसल ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में दी अजमेर स्टेट इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन माखुपुरा परबतपुरा, लघु उद्योग भारती पालरा इकाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कनेर, चंपा, बोगनबेलिया के 101 पौधे लगाए।

30 हजार मीटर क्षेत्र कवर होगा

लघु उद्योग भारती लघु उद्योग भारती के अजमेर इकाई अध्यक्ष कुणाल जैन ने बताया कि पालरा औद्योगिक क्षेत्र में हाईवे से सटे 2 किमी के 30 हजार मीटर क्षेत्र में करीब 10 हजार पौधे लगाए जाने हैं। अभियान का आगाज बुधवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत किया गया। प्रथम चरण में एक हजार पौधे चालू माह के अंत तक लगाए जाएंगे। इसके लिए गड्ढे खोदे जाने का कार्य शुरू हो गया है। इस मौके पर अशोक मोतियानी, अभिषेक जैन, महेन्द्र रावत, सतीश तंवर, जितेन्द्र उबाना, हेमंत पारवानी ने पर्यावरण संरक्षण के सुझाव दिए।

औद्योगिक क्षेत्र को बनाएंगे हरा-भरा

औद्योगिक क्षेत्र में आम तौर पर चिमनी का धुंआ व सड़कों से गुजरते वाहनों के कारण उड़ती धूल के गुबार नजर आते थे। लेकिन पालरा औद्योगिक क्षेत्र में अब हरियाली के लिए अधिकाधिक पौधरोपण का संकल्प लिया गया है।दशरथ सिंह तंवरपेड़ लगाने और उनकी सार-संभाल का भी ध्यान रखना चाहिए। पेड़ लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसकी सुरक्षा है। संख्या भले ही कम हो, लेकिन ऊंचाई वाले पौधे लगाए जाने चाहिएं।

- राजेश बंसल, अध्यक्ष

पत्रिका का अभियान सराहनीय है। इसे बड़े पैमाने पर किए जाने का लक्ष्य है। आने वाले समय में पालरा औद्योगिक केन्द्र हरियाली की मिसाल कायम करेगा। यहां पर्यावरण को शुद्ध रखना प्राथमिकता होगी।

कुणाल जैन

पौधरोपण एकल दायित्व से नहीं बल्कि सामाजिक स्तर पर होने से अधिक सफलता प्राप्त करता है। जनजागरण और सामूहिक रूचि आवश्यक है।

- संजय मित्तल

राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिएं। हरियाली तीज सार्थक तभी होगी जब पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल का संकल्प लेंगे।

- अंशुमान गोयल