Pm Modi- भारत माता की जय के साथ शुरूआत, मोदी बोले ब्रह्माजी के आशीर्वाद से देश में नवनिर्माण का दौर चल रहा
अजमेरPublished: May 31, 2023 05:21:47 pm
खोड़ा गणेश जी, तेजाजी, देवनारायणजी, शाकम्भरी माता को किया नमन
दरगाह का भी किया जिक्र


Pm Modi- भारत माता की जय के साथ शुरूआत, मोदी बोले ब्रह्माजी के आशीर्वाद से देश में नवनिर्माण का दौर चल रहा
अजमेर. पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को तय समय पर अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पहुंच गए। उनके पहुंचते ही सभा स्थल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ शुरूआत की। खोड़ा गणेश जी, तेजाजी, देवनारायणजी, शाकम्भरी माता, मीरां बाई को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह ख्वाजा साहब की नगरी है। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको मिलकर नए भारत का निर्माण करना होगा। आज पूरी दुनिया की निगाहें हम पर टिकी हैं। हमारी संस्कृति, सभ्यता और जीवन दर्शन को विश्व ने आत्मसात किया है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।
उत्साह के साथ काम कर रही है राजस्थान भाजपा
उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा उत्साह से काम कर रही है। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने कहा कि ब्रह्माजी के आशीर्वाद से देश में नवनिर्माण का दौर चल रहा है।
कल से जनसंपर्क प्रारंभ
राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल के बाद राजस्थान में पहली सभा की तैयारी भाजपा संगठन चुनावी आगाज के रूप में कर रहा है। सभा में भीड़ जुटाने के लिए 8 लोकसभा क्षेत्र एवं 45 विधानसभा क्षेत्र का चयन किया गया है।