8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर दरगाह विवाद के बीच PM मोदी ने भेजी चादर, मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स शुरू

Ajmer Dargah PM Modi: अजमेर की गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 813 वां उर्स शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Alfiya Khan

Jan 03, 2025

pm modi sendchadar ajmer dargaah

Ajmer Sharif Urs 2024: अजमेर। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स में गुरुवार यानी रजब की पहली तारीख को अकीदतमंत की भीड़ उमड़ी। मजार शरीफ पर मखमली चादरें, गुलाब के फूल पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी की ओर से चादर भेजी गई है। यह 11वीं बार होगा जब पीएम मोदी की तरफ से यह चादर चढ़ाई जाएगी। पीएम की तरफ से ये चादर केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ओर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सौंपी गई। रिजिजू 4 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी की चादर पेश करेंगे। वह दरगाह के वेबपोर्टल और गरीब नवाज एप भी लॉन्च करेंगे।

एकता और भाईचारे का संदेश

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की तरफ से डॉ. इमरान चौधरी और इरफान के नेतृत्व में मखमली चादर और फूल पेश किए गए। संदेश में इंद्रेश ने कहा कि गरीब नवाज़ की शिक्षाएं हमें मानवता, प्रेम और शांति का संदेश देती हैं। चादरों की परंपरा आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रतीक है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबू बकर नकवी, कोटा संभाग संयोजक एहसान अंसारी जयपुर जिला सह संयोजक अजीज खान, जिला सह संयोजक निजामुद्दीन अब्बासी ने संबोधित किया।

जायरीन की नमाज को लेकर पुलिस ने किए खास बंदोबस्त

अकीदतमंद में जन्नती दरवाजे से प्रवेश की होड़ रही। महफिलखाना में सूफियाना कलाम गूंजे। दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने मजार शरीफ पर गुस्ल दिया। 813वें उर्स के दौरान शुक्रवार को जुमा होगा। इसके चलते जायरीन की नमाज को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने भी खास बंदोबस्त किए हैं। इसके बाद 10 जनवरी को जुमा होगा, लेकिन ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के छह दिवसीय उर्स के तहत 7 जनवरी को कुल की रस्म होगी। इसके बाद बड़े कुल की रस्म होगी।

देशभर से पहुंच रहे जायरीन

उर्स के लिए कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन का पहुंचना जारी है। यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और अन्य स्थानों से जायरीन 253 बसों, ट्रकों, कार-जीप में पहुंचे हैं। कायड़ विश्राम स्थली में करीब 11 बड़े डोम और छोटे टेंट लगाए गए हैं। जायरीन की सुविधार्थ उचित मूल्य की दुकान, मोबाइल चार्जिंग, दूध और अन्य सामग्री मुहैया कराई गई है। इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, एडीए, जिला प्रशासन की ओर से भी टेंट लगाए गए हैं।

बॉलीवुड की चादर पेश

बॉलीवुड की तरफ से मखमली चादर और फूल अभिनेता शालीन मल्होत्रा, सुबोध गुलाटी और सुमेर. एस. पसरीचा की अगुवाई में पेश की गई। खादिम कुतुबद्दीन सकी ने जियारत कराई। बॉलीवुड की तरफ से संदेश भी भेजा गया।

यह भी पढ़ें: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, जन्नती दरवाजा खुला; चांद नहीं दिखा तो उर्स की रस्में कल से