अजमेर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई को कायड़ विश्राम स्थली में सभा में जनसंवाद एवं महाजनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे।जयपुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोदी की यात्रा को लेकर उत्साह है। इसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी मोदी का अभिनन्दन करेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरे देश की निगाहें हैं। सभा के लिए 4 लाख 25 हजार स्क्वायर फीट का डोम तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हैं।
करोड़ों देशवासी लाभान्वितउन्होंने बताया कि 9 साल के कार्यकाल में करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सभी को लाभ मिला। 4 करोड़ गरीबों को आवास मिले, 11 करोड लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, 23 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना, 2.86 करोड़ लोगों को सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन समेत अन्य योजनाओं में लोगों को फायदा पहुंचा। इसमें 29 लाख करोड़ रुपए सीधे लोगों के खातों में पहुंचे जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी। अब भारत विश्व की टॉप फाइव अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार हो गया है।
भारत का विश्व स्तर पर गौरव बढ़ाप्रधानमंत्री मोदी ने देश के सांस्कृतिक मूल्यों की भी संवारा है। राम मंदिर, काशी व उज्जैन कॉरिडोर, आदिवासी व एससीएसटी समुदाय के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।
राहत नहीं आफत के केन्द्रप्रदेश में गहलोत सरकार रिपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। महंगाई राहत कैंप आफत के कैंप बन गए हैं। जनता गहलोत सरकार को विदाई देने को आतुर है।