प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अजमेर और पुष्कर आएंगे। मोदी वायुसेना के हैलीकॉप्टर से दोपहर 3 बजे पुष्कर में अस्थाई हैलीपेड पर पहुंचेंगे। वे प्रजापिता ब्रह्माजी के मंदिर में मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। यहां उनका करीब 20 मिनट का कार्यक्रम है।
पुष्कर सरोवर में पूजन का फिलहाल कार्यक्रम नहीं है, लेकिन प्रशासन ने इसके बंदोबस्त किए हैं। इसके बाद मोदी शाम करीब 4.15 बजे अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे। वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिहर्सल की गई। उनकी अजमेर और पुष्कर आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। एसपीजी सहित पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं नई योजना की घोषणा
अजमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीर्थराज पुष्कर के दर्शन करने के बाद कायड़ विश्रामस्थली में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नौ साल के कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के साथ नई योजना की घोषणा भी कर सकते हैं। वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल के बाद राजस्थान में पहली सभा की तैयारी भाजपा संगठन चुनावी आगाज के रूप में कर रही है। सभा में भीड़ जुटाने के लिए 8 लोकसभा क्षेत्र एवं 45 विधानसभा क्षेत्र का चयन किया गया है।
राज्य के केन्द्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण
मोदी की सभा में राजस्थान से केन्द्र के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। मंच पर केन्द्रीय मंत्रियों के साथ सांसद एवं विधायकों को मंच पर बैठाने की व्यवस्था की गई है।
एक माह तक चलेगा सघन प्रचार-प्रसार
मोदी की सभा के बाद राजस्थान में एक महीने तक सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा।