24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PMGKY: निशुल्क गेहूं का वितरण अब होगा बंद

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना: डेढ़ साल से लाभार्थियों को दिया जा रहा था मुफ्त गेहूं केवल इसी माह मिल रहा है निशुल्क गेहूं, कोविड-19 में अप्रेल 2020 से शुरू की गई थी योजना प्रत्येक व्यक्ति को प्रति महीना 5 किलो गेहूं दे रही थी सरकार

less than 1 minute read
Google source verification
free wheat scheme

PMGKY

तरूण कश्यप.

अजमेर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देशभर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) सहित अन्य लाभार्थियों को हर महीने मिलने वाला निशुल्क गेहूं अब बंद होने जा रहा है। मार्च महीने में अंतिम बार प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो फ्री खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसके बाद योजना बंद कर दी जाएगी। कोविड-19 काल में केंद्र सरकार ने डेढ़ साल से अधिक समय तक देश की करीब 70 फ़ीसदी आबादी को नि:शुल्क गेहूं सहित अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया। कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए अप्रेल 2020 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की थी। इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को प्रति महीना 5 किलो गेहूं मुफ्त दिया गया। कोविड-19 की प्रथम लहर खत्म होने के साथ नवम्बर 2020 में यह योजना बंद कर दी गई लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिर से मई 2021 में शुरू की गई थी जो अब तक जारी है। राजस्थान में 4.33 करोड़ से अधिक लोगों को प्रत्येक महीने का 30 हजार मैट्रिक टन गेहूं निशुल्क वितरित किया गया।

मिलता रहेगा एनएफएसए का गेहूं

कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान एनएफएसए लाभार्थियों को दुगना गेहूं मिल रहा था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बंद होने के बाद एनएफएसए लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति महीना 2 रुपए किलो के अनुसार 5 किलो गेहूं मिलता रहेगा। बीपीएल को 1 रुपए किलो गेहूं दिया जाता है। राशन की दुकान पर अब केवल गेहूं ही मिलता है। चीनी व केरोसीन का वितरण बंद हो चुका है।

फैक्ट फाइल

-1.04 करोड़ राशनकार्ड हैं प्रदेश भर में-4.33 करोड़ लोगों को हर महीने मिलता है 2 रुपए किलो

-5 किलो गेहूं वितरित होता है प्रत्येक व्यक्ति को प्रति महीना- 1 रुपए किलो मिलता है बीपीएल श्रेणी को गेहूं

-1.27 लाख मैट्रिक टन गेहूं का वितरण होता है प्रदेश में हर महीने