
पुलिस ने देर रात फिर खाली कराई दरगाह, लकड़ी का पट्टा उठाकर महिला बोली, अपने आपको मार डालूंगी
अजमेर. ख्वाजा साहब की दरगाह में सोमवार व मंगलवार आधी रात बाद पुलिस का सर्च अभियान शुरू हुआ। दरगाह को खाली कराने के बाद चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। करीब दो घंटे तक चली तलाशी में कुछ संदिग्ध युवक मिली। एक जेबतराश युवक को हिरासत में लिया गया।
सोमवार रात डेढ़ बजे दरगाह बाजार में अचानक पुलिस की हलचल बढ़ते ही दुकानदारों और खादिमों में खलबली मच गई। पुलिस उपअधीक्षक (दरगाह) सुरेन्द्र सिंह, दरगाह थानाधिकारी हेमराज, गंज थानाधिकारी जयसिंह के साथ थाने का पुलिस जाप्ता दरगाह परिसर में दाखिल हुआ। पुलिस ने दरगाह परिसर में मौजूद जायरीन को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। अचानक दरगाह में हुए सर्च अभियान की सूचना मिलते ही खादिम समुदाय के लोग भी जुट गए। हालांकि इस दौरान कुछ जगह पर पुलिस को जायरीन के विरोध का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने उन्हें समझा कर दरगाह से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने दरगाह के भीतरी हिस्से को खंगाला। खादिम समुदाय के हुजरों की भी तलाशी ली गई। करीब ढाई घंटे के बाद सुबह 4 बजे पुलिस ने पुन: दरगाह को जायरीन के लिए खोल दिया। सोमवार रात दरगाह परिसर को खाली कराने के दौरान एक महिला जायरीन ने विरोध कर लकड़ी का पट्टा उठा लिया। महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह अपने आपको मार डालेगी, लेकिन दरगाह से बाहर नहीं जाएगी। आखिर पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से पट्टा छीनकर महिला को बाहर निकाला।
मिल रही थी लगातार शिकायतें
सूत्रों के मुताबिक जिला पुलिस समेत पुलिस मुख्यालय व केन्द्र सरकार को लगातार दरगाह परिसर में अवैध गतिविधियों व संदिग्ध के पनाह लेने की शिकायतें मिल रही थी। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने 2 अक्टूबर को खादिमों की संस्था अंजुमन शेख जादगान, सैयद जादगान व दरगाह कमेटी के सदस्य की संयुक्त बैठक लेकर दरगाह सुरक्षा, जायरीन की सुविधा व और समस्याओं पर चर्चा की। एसपी ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि देशभर में सभी धार्मिक स्थल, सर्वजनिक स्थान जहां रोजाना लाखों अकीदतमंद जुटते हैं। वहां 24 घंटे में एक मर्तबा पूरी तरह से खाली कर तलाशी ली जाती है, ताकि वहां कोई संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु ना हो।
रात में नहीं रुक सकेंगे जायरीन
सैकड़ों जायरीन रात के समय भी दरगाह परिसर में ठहर कर इबादत में व्यस्त रहते हैं। वहीं सैकड़ों जायरीन हाजरी में रहते हैं, लेकिन पुलिस ने नियमित रूप से ठहरने वाले जायरीन को भी अब रात में दरगाह परिसर में रुकने व इबादत करने पर रोक लगा दी। उन्हें पुलिस ने पाबंद कर छोड़ा।
जेबतराश चढ़ा हत्थे
पुलिस के सर्च अभियान में एक जेबतराश हत्थे चढ़ गया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। वहीं नजर आए कुछ संदिग्धों से पूछताछ व तस्दीक के बाद छोड़ दिया। गौरतलब है कि दरगाह परिसर में जियारत के दौरान अक्सर जायरीन भीड़ में जेबतराशी का शिकार होते रहते हैं। दरगाह क्षेत्र में पुलिस के लिए जेबतराश गिरोह भी बड़ी समस्या है। उर्स, मिनी उर्स व महाना छठी पर पुलिस की एक स्पेशल टीम को सादा वस्त्रों में तैनात करना पड़ता है।
सर्च अभियान पूर्व में निर्धारित
राजस्थान पत्रिका से बातचीत में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सर्च अभियान पूर्व में निर्धारित था, लेकिन सोमवार आधी रात बाद उसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में रोजाना लाखों जायरीन आते हैं। ऐसे में यहां की सुरक्षा अहम मुद्दा है। लम्बे समय से दरगाह परिसर को 24 घंटे में एक बार खाली कराकर सर्च किया जाना प्रस्तावित था। अब संभवत: यह व्यवस्था रोजाना रहेगी, ताकि दरगाह परिसर और आसपास में कोई अनैतिक गतिविधियां न हो पाए। संदिग्ध व्यक्ति व सामान भीतर न रहे।
हुआ था बम ब्लास्ट
बीते दो दशक से दरगाह की सुरक्षा पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती रही है। 11 सितम्बर 07 को दरगाह में आहता-ए-नूर में बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें 3 जायरीन की मौत व 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। पुलिस के सर्च में झालरा क्षेत्र में दो टिफिन मोबाइल बम जिन्दा मिले थे। बम ब्लास्ट की घटना के बाद से लगातार दरगाह सुरक्षा को लेकर राज्य व केन्द्र सरकार सुरक्षा प्लान बना रही थी।
साथ में रखनी होगी आईडी
दरगाह में अब रात्रि में इबादत करने वालों को अपने साथ आईडी भी रखनी होगी। साथ ही दरगाह में चुनिंदा स्थानों पर बैठकर इबादत कर सकेंगे। सोमवार रात तलाशी में दरगाह में लगी दुकानों में सोने वाले कर्मचारी, हुजरों में रहने वालों से पूछताछ कर उनका पहचान पत्र होने पर तस्दीक की गई। सर्च अभियान में यह भी तय किया गया कि रात में स्थानीय लोग व जायरीन आस्ताना शरीफ के बाहरी हिस्से में ही बैठकर इबादत कर सकेंगे। दरगाह के अन्य हिस्सों में बैठने पर अब पाबंदी रहेगी।
पुलिस ने लिया सहयोग
पुलिस ने अंजुमन व दरगाह कमेटी से परिसर में रहने वाले संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सहयोग मांगा था। सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में आने वाले जायरीन का ब्यौरा रखने की बात कही थी। इसके बाद से रात में दरगाह में इबादत करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
Published on:
16 Oct 2019 04:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
