
police arrest family member gang
पुलिस ने नजर चूकते ही बैग-पर्स व मोबाइल फोन उड़ाने में माहिर गिरोह को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। खास बात ये है कि चोर गिरोह में पिता-पुत्र व नाबालिग पौत्र सहित एक परिवार की तीन पीढ़ी शामिल हैं। तीनों मिल कर भीड़ भरे बाजारों में वारदात अंजाम देने में माहिर हैं।
गिरफ्तार आरोपित ओडिशा के रहने वाले हैं जिनसे पुलिस ने नकदी व 58 मोबाइल सहित करीब दो लाख रुपए का माल बरामद किया है। आरोपितों को रविवार को सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड लिया गया।
पुलिस उपअधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत 10 अप्रेल को देर शाम 8.30 बजे राकेश तोषनीवाल अपना स्कूटर आगरा गेट सब्जी मंडी पर खड़ा कर सब्जी लेने गए। इस बीच उनके स्कूटर में रखा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने तोषनीवाल की शिकायत पर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर आरोपितों की धरपकड़ के लिए कोतवाली थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में दल गठित किया। दल में मोहन सिंह प्रभात कुमार दुर्गेश, शिवचंद, मुकेश सारण शामिल थे.
सीसी कैमरे से आए पकड़ में
जांच के दौरान सीसी टीवी कैमरे की फुटेज में एक मोटरसाइकिल नजर आने पर पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की। गत दिनों चैकिंग के दौरान मोटरसाइकि ल पर सवार दो जने नजर आए। उन्हें शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया जहां वारदात का पर्दाफाश हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में ओडिशा निवासी कोटेज राव (55), किशन राव (20) व एक बाल अपचारी (10) को शामिल हैं। आरोपित किशन कोटेज का पुत्र व बाल अपचारी उसका पौत्र है। पिता-पुत्र व पौत्र की गैंग पिछले करीब दस दिनों से यहां रैकी कर रही थी।
... ताकि पकड़े न जाएं
वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह का बाल अपचारी सबसे पहले 'टारगेट के आसपास घूमता था और नजर चूकते ही बैग-पर्स या मोबाइल फोन चुरा कर पास ही मोटरसाइकिल पर खड़े अपने पिता किशन को पकड़ा देता था। उसके बाद किशन और कोटेज मोटरसाइ्रकिल चुराया गया सामान लेकर मौके से रफूचक्कर हो जाते थे। बैग या पर्स से माल निकाल कर आरोपित पकड़े न जाएं इसके लिए बस में बैठकर शहर से 25 से 50 किलोमीटर दूर हाइवे पर फेंक आते थे।
यह माल किया बरामद
पुलिस ने गिरोह से एक काला बैग, दो आधार कार्ड, वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, 58 हजार रुपए नकद, चुराए गए 58 मोबाइल फोन व एक टेबलेट बरामद किया है। इसके साथ ही कपड़े व नए जूते भी बरामद किए गए। पुलिस को आरोपितों से और भी कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।
Published on:
15 Apr 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
